Ola Electric ने इस स्कूटर के दाम अचानक से 20 हजार रुपये घटाए, 151 km की रेंज और 90 Kmph की स्पीड

Ola Electric ने इस स्कूटर के दाम अचानक से 20 हजार रुपये घटाए, 151 km की रेंज और 90 Kmph की स्पीड:-हैल्लो डीअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपको एक ऐसी गजब बेहतरिन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसने स्कूटर की परिभाषा को ही बदल के रख दिया, अत्याधुनिक फीचर्स बेहतरीन कलर्स दमदार बैटरी और माईलेज इससे पहले किसी स्कूटर में नहीं देखे गए थे इस स्कूटर में भर भर के नये फीचर्स मिल जाऐंगें जी हां हम बात कर रहें है इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे भरोसेमंद टू-व्हीलर कम्पनी ओला स्कूटर के बारे में सबसे खास बात इस स्कूटर में आपको 20000 रूपऐ का शानदार डिस्काउंट देखने को मिल रहा है तो जल्दी किजिए, कैसे आप भी ले सकते है इस ऑफर का फायदा और जानेंगें इसके दमदार फीचर्स इसके लिए इस पोस्ट को पुरा पढ़े और हमारे साथ अंत तक बने रहें

Ola Electric Scooter Price With Discount

ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी ने 2023 में एस1 सीरीज को एक्सटेन्ट करते हुए एस1एक्स वेरिएन्ट्स को लॉन्च किया है जिनमें एस1 एक्स एवं एस1 एक्स प्लस प्रकार के न्यू मॉडल देखने मिलेगें ओला एस1 एक्स प्लस स्कूटर को 110000 रूपऐ के साथ बाजार में पेश किया था अच्छी खबर ये है कि अब जब 2023 साल अंतिम क्षणों में हैं कम्पनी द्वारा इस स्कूटर पर 20000 रूपऐ की छूट मिल रही है इस छूट के बाद स्कूटर की कीमत 90000 रूपऐं है

Ola Scooter December to Remember Offer

ओला एस1 एक्स की कीमत में कमी एक ऑफर के तहत की है जिसको ‘December to Remember’ नाम दिया है जिसके अन्तर्गत ओला एक1 एक्स की कीमतों में गिरावट की गई है जिससे की अधिक से अधिक ग्राहक इस स्कूटर को खरीद पाऐं ऐसे में यदि आप भी इस लास्ट महिनें में ओला के इस सुपर शानदार स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इस बेहतरीन ऑफर के साथ इसे खरीद सकते है।

Read Also

Ola Scooter Features

ओला एस1 एक्स प्लस स्कूटर में आपको 3 किलोवॉट की बैटरी देखने मिलेगी जिसको सिर्फ एक बार चार्ज करने से ही ये बाईक आपको 151 किलोमीटर की रेंज प्रोवाईड करवाती है आप इस ओला स्कूटर को घर बैठे ही करीब 7 से 8 घंटे में फूल चार्ज कर पाऐंगें सबसे महत्वपूर्ण बात ये स्कूटर कम्पनी द्वारा 3 साल या 40000 किलोमीटर तक की वॉरन्टी के साथ पेश की गई है साथ ही स्कूटर में आपको डिफरेंट टाईप्स के 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जिससे स्कूटर का आकर्षण देखते ही बनता है।

Ola Scooter Breaking System

वहीं ओला स्कूटर की टॉप स्पीड को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रखा गया है साथ ही आपको स्कूटर में टयूबलैस टायर एवं ब्रेक्रिंग में डिस्क ब्रेक स्कूटर के लूक में चार चांद लगाते हैं स्कूटर में भर भर के फीचर्स डाले गऐ हैं वे व्यक्ति जो बजट कम के चलते एक किफायती कीमत और अच्छी रेंज के साथ वांरटी पिरियड वाला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना चाहता है तो ये स्कूटर उनके लिए सबसे शानदार चॉईस होने वाला है

Ola Scooter Finance Plan

स्कूटी के फाईनेंस प्लान में कुछ ऐक प्रकार के क्रेडिट कार्ड एवं क्रेडिट ईएमआई पर आपको 5000 रूपऐ की छूट के रूप में मिलेगा इसके अतिरिक्त कंपनी में जीरो डाउनपेमेंट फीस पर 6.99 प्रतिशत से भी कम ब्याज की दर पर आप इसे घर ले जा पाऐंगें

Leave a Comment