Honda Livo भारत में हुई लांच, 109cc इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचा रही है कहर

Honda Livo भारत में हुई लांच, 109cc इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचा रही है कहर:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसी बाईक के बारे में बताने वाले है जिसने लॉन्च के साथ ही बाजार में अपनी खूबियों के दम पर तहलका मचा दिया है बाईक में ग्राफिक डिजाईन बेहद बेहतरीन तरह से जोड़ा गया है जिससे बाईक लूकिंग वाईज इतनी जबरदस्त है कि इससे नजर हटाऐ हटती ही नहीं साथ ही बाईक में समस्त प्रकार के अत्याधुनिक फीचर्स एड किए गऐ हैं जी हां हम बात कर रहे हैं विश्वविख्यात कंपनी होन्डा कंपनी की न्यू बाईक होन्डा लिवो के बारे में जिसने अपने लॉन्च के साथ ही बेहद लोकप्रियता हासिल कर ली है क्या है इस बाईक के अत्याधुनिक फीचर्स और क्या रहने वाली है बाईक की कीमत जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढ़े

Honda Livo Price

आज के युग में जहां हर तरफ चीजों के दाम बढ़ कर आसमान छू रहें हैं तो बाईक्स कम्पनियां कहां पीछे रहने वाली है इन कम्पनियों मे भी महंगाई चरम पर है वहीं यदि इस कमाल की होन्डा लिवो बाईक के यदि कीमत की बात करें तो बाईक आपको भारतीय बाजार में 92250 रूपऐ ऑन रोड देखने को मिलेगी जो की इस मंहगाई के दौर में राहत देने वाली है

Honda Livo Features

यदि बात लिवों फीचर्स की करें तो आपको बाईक में होन्डा लिवो फीट की फेसेलिटी मिलेगी एवं कई बेहतरीन अत्याधुनिक फीचर्स देखने मिलेंगें जिनमे डिजिटल प्रकार का एनॉलोग इन्स्ट्रमेन्ट कंसोल स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर ओडोमीटर टेक्नोमेट्री एसपी टेक्नॉलोजी साईलेन्ट प्रकार का एसीजी लम्बी आरामदायक सीट एवं ब्रेंकिग में एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, PGM-FI system with sensors जैसे कई प्रकार के फीचर्स देखने मिलेंगें

Read Also

Honda Livo Engine Details

इस शानदार बाईक के ईंजन की बात करें तो बाईक में आपको 109.51 सीसी का एअर फॉर्स स्टॉक का एअर कूल्ड BS-VI OBD-2 compliant इंजन देखने मिलेगा जो इंजन के अधिकतम पॉवर 8.79 पीएस 7500 आरपीएम पॉवर को सपोर्ट करेगा साथ ही इंजन में एक बेहतरीन टॉक्नालॉजी एड की गई है जिससे ये इंजन बगैर आवाज के स्टार्ट हो सकता है यदि बाईक के वजन की बात करें तो बाई को 113 किलो रखा गया है और फ्यूल टेंक 9 लीटर का रखा गया है वहीं बात करें इसके माईलेज की तो बाईक 60 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार एवरेज देगी और बाईक के टॉप स्पीड की बात करें तो बाईक 85 किलोमीटर प्रति घंआ से दौड़ती नजर आऐगी जो सेफ्टी बेसेस पर काफी अच्छी है

Honda Livo Breaking System

बाईक को अधिक बेहतरीन बनाने हेतू उस पर किया गया काम सस्पेंशन द्वारा किया जाता है बाईक में दो संस्पेंशन देखने मिलेंगें फ्रंट की ओर टेलीस्कॉपिक फोंट एवं रिअर की तरफ हाइड्रोलिक टाईप सस्पेन्शन देखने मिलेंगें और इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट की ओर 240एमएम का डिस्क ब्रेक देखने मिलेगा एवं रिअर की ओर 130एमएम का ड्रम देखने मिलने वाला है

Honda Livo Finance Plan

यदि होन्डा लिवो के फाईनेंस प्लान की बात करें तो इसके फाइनेंस प्लान में आपको केवल 9000 रूपऐ के डाउन पेमेंट जमा करवाने से आप इस बाईक को घर ले जा पाऐंगें बस इसके लिए आपको 9.7 प्रतिशत की दर से हर माह 2634 रूपऐ की आसान ईएमआई 36 महिने तक चुकानी होगी और कुल लोन अमाउंट आपको 81996 रूपऐ का मिलेगा

Leave a Comment