TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही, इस कीमत पर ये शानदार फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही, इस कीमत पर ये शानदार फीचर्स:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्डज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त बाईक के बारे में बताने वाले है जिसने बाईक की दुनिया में तहलका मचा दिया ये बाईक अपने शानदार लुक और अपने पॉवरफूल इंजन के दम पर इतनी फेमस हुई की लोग आज भी इसके दिवाने है खासकर युवा वर्ग तो इस बाईक को इतना पसंद करते हैं कि आज भी ये बाईक उनके दिलों की धड़कन बनी हुई है जी हां हम बात कर रहे हैं नामी गिरामी बाईक कंपंनी टीवीएस की बाईक TVS Apache RTR 160 4V टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बाईक की जो की अत्याधुनिक फीचर्स से लेस है साथ ही बाईक आप महज 20000 रूपऐ में घर ले जा पाऐंगें आईऐ जानते हैं कैसे इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़ना होगा साथ ही जानेगे बाईक के अन्य जबरदस्त फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के बारे में तो जुड़े रहे हमारे साथ और पोस्ट पर अंत तक बने रहे

TVS Apache RTR 160 4V Bike Price

इस कमाल की बाईक की यदि कीमत की बात करें तो ये बाईक आपको भारतीय बाजार में 148000 रूपऐ से शुरू होकर 157000 रूपऐ ऑन रोड दिल्ली में मिल जाऐगी आस पास देखने को मिल जाऐगी जिसे आप ऑनलाईन अथवा नजदीकी डीलरशिप से संपर्क साधकर खरीद सकते है इस बाईक को बेहद किफायती किमत में काफी पॉवरफूल रखा गया है

TVS Apache RTR 160 4V Bike Features

यदि इस बाईक के जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो बाईक में फूल एलईडी लाईटिंग सेटअप के साथ मिलेगी जिसके अन्तर्गत आपको हैडलाईट एंव टेल लाईट यूनिट शामिल मिलेगी साथ ही इसके टर्न इंडिकेटर में आपको हैलोजन मिलने वाला है अन्य प्रकार के हाईलाईट में फूल्ली डिजिटल इन्स्ट्रमेन्ट क्लस्टर के अलावा टर्न बाई नेविगेशन सिस्टम एवं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधा मिलेगी न्यू फीचर्स में टच स्टार्ट एवं इंजन क्रेन्क के साथ साथ टच स्टार्ट की फेसेलिटी भी मिलेगी बाईक के बेहतर सुरक्षा हेतू इसमें आपको सिंगल चैनल एबीएस एड किया मिलेगा साथ ही कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट एवं इमेल अलर्ट एवं नोटिफिकेशन जैसी अत्याधुनिक फेसेलिटी देखने को मिलने वाली है साथ ही सिंगल एवं ड्यूल प्रकार की आराम दायक सीट का ऑप्शन भी देखने मिलेगा

Read Also

TVS Apache RTR 160 4V Bike Engine

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बाईक के ईंजन की बात करे तो बाईक में आपको 159.7 सीसी का सिंगल सिलेन्डर ऑयल कूल्ड पॉवरफूल इंजन देखने को मिलेगा ये इंजन 9250 आरपीएम पर 17.55 बीएचपी साथ ही सपोर्ट मॉड में 7250 आरपीएम पर 14.73 का पीक टॉर्क जनरेट करती है यह बाईक 160 सीसी सेगमेन्ट की सबसे शक्तिशाली बाईक है इसके साथ आप इसमें 5 स्पीड गिअर बॉक्स अटैच पाऐंगें साथ ही बेहतरीन और कमाल की ड्राईविंग हेतू इसमें 3 प्रकार के राइडिंग मोड स्पोर्ट रैन और अर्बल मोड मिलेंगें

TVS Apache RTR 160 4V Bike Finance Plan

इस बेहतरीन बाईक के यदि फाईनेंस प्लान की बात करें तो इस बाईक को आप महज 20000 रूपऐ की डाउनपेमेंट में घर ले जा पाऐंगें और इस कमाल की बाईक को लेने का अपना सपना सच कर पाऐंगें इसके लिए आपको 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मात्र 4627 रूपऐ की आसान किस्त आगामी 3 वर्षो तक चुकानी होगी

Leave a Comment