Digital Art and Visual Effects Course: एनीमेशन में करियर स्कोप क्या है और कैसे बनायें जानिए यहां

Digital Art and Visual Effects Course: एनीमेशन में करियर स्कोप क्या है और कैसे बनायें जानिए यहां:-नमस्कार साथियों स्वगात है आपका ! आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाले है जो की आज के समय की मांग है इस कोर्स को कर आप आसानी से 50000 रूपऐ और यदि इस 70000 से रूपऐ तक महीना आसानी से कमा पाऐंगें हम बात कर रहे है Digital & Visual Effects course डिजिटल एंड विजुअल इफेक्ट्स कोर्स के बारे में, आपने देखा होगा की मूवीज में हवा मे उड़ती हुई कारें, एक्शन हीरो को हवा में उड़ते हुए डायनॉसार एवं भयंकर जानवरों से लड़ाई करते हुए हीरोज, भुकम्प, बाढ़ आदि में बड़ी बड़ी बिल्डिंग्स के घ्वंस होने और आकाश में क्रेश होते हवाईजहाज ऐलीयन के यूएफ ओ प्लेन आदि तो देखें होंगें ये कमाल है Digital & Visual Effects यानि VFX का ये रोमांचित कर देने वाला और बेहद खतरनाक सीन का विएफएक्स एनीमेशन की सहायता से ही संभंव हुआ है यदि आप को भी इस क्षेत्र में करिअर बनाना है तो जुड़े रहे हमारे साथ और इस पोस्ट को पुरा पढ़े

Digital Art and Visual Effects Course

Course Name Certificate in Digital Art and Visual Effects
Course Duration  According to course 
Mode of Apply Online
Official Website Click Here
Mode of Language Hindi & English also
Post details Course Type

Digital Art and Visual Effects Course Eligibility Criteria

  • आवेदक को किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है
  • इसके अंतर्गत आपको सर्टिफिकेट कोर्स डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स देखने को मिल जाऐंगें
  • सर्टिफिकेट कोर्स हेतू कोर्स की अवधि 3 से 6 माह तक है
  • कोर्स में बैचलर डिग्री हेतू 3 साल की अवधि एवं डिप्लोमा हेतू कोर्स की अवधि 12 से 15 माह तक है
  • कोर्स में मास्टर डिग्री हेतू कोर्स की अवधि 2 साल है
  • और कार्स की फीस 70 हजार से 1 लाख तक हो सकती है

डिजिटल एंड विजुअल इफेक्ट्स कोर्स जॉब प्लेसमेंट इन टॉप कम्पनिज

  • DreamWorks Animation
  • Embibe
  • Prana
  • RealPage
  • Technicolor
  • Ubisoft
  • Xentrix Studios

उपरोक्त टॉप कम्पनिज में आप बहुत सी जॉब प्रोफाईल जैसे की एनिमेटर कंपोजीटर आर्टिस्ट मॉडलिंग लाइटिंग आर्टिस्ट मॉडलिंग आर्टिस्ट प्रोडेक्शन असिस्टेंस टेक्सचर आर्टिस्ट वीएफएक्स सुपरवाईजर विएफएक्स डायरेक्टर वीएफएक्स टीम लीडर एनवायरमेंट एवं वेब डिजाईनर आदि जॉब कर पाऐंगें

Read Also

Digital Art and Visual Effects Course के लाभ

  • आप अपने चुने हुए सेलेबस में विशेषज्ञ और पेशेवर बनने का मौका
  • वीएफएक्स की अत्याधुनिक टूल्स एवं सॉफ्टवेयर के बारे में व्यावहारिक जानकारी
  • रोजगार की क्षमता बेढ़गी
  • उच्च प्रकार के कौशल के साथ शीर्ष पायदान वाला टेंलेंट सिखने मिलता है
  • कलात्मक स्वतन्त्रता मिलती है
  • आकर्षक मुआवजा
  • स्टूडिओं में काम करने का मौका एवं साथ ही व्यावहारीक अनुभव
  • बेहद शानदार कंपोजिटिन्ग टूल टाईम रीमेपिंग एवं बाउन्डिग बॉक्स मैच मूव और मैट पेन्टिंग के साथ कैमरा ट्रेकिंग के साथ बहुत सारी अन्य महत्वूपर्ण जानकारी सिखने मिलेगी
  • कोर्स करने के बाद आप आसानी से 50000 रूपऐं अपने टेलेन्ट के बेस पर अर्न कर पाऐंगें

Digital Art and Visual Effects Course हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक की डिटेल्स
  • वैद्य मोबाईल नम्बर
  • मेल आईडी
  • पार्सपोर्ट साईज फोटो

Digital Art and Visual Effects Course हेतू आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाऐं
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा
  • साईन इन करने के पश्चात् आप अपने पंसदीदा कोर्स को सलेक्ट करें
  • सामने आये ऐप्लिेकेशन फार्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता वर्ग आदि भर दे
  • अब निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ ऐप्लिकेशन फार्म सबमिट कर दें

Digital Art and Visual Effects Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment