Banking and Finance Course: एक साल की ट्रेनिंग जो आपको दिला सकती है बैंक में परमानेंट नौकरी, जानिए कैसे

Banking and Finance Course: एक साल की ट्रेनिंग जो आपको दिला सकती है बैंक में परमानेंट नौकरी, जानिए कैसे:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाले है जिसे करने के बाद आप लाखों रूपऐ के पैकेजेस आराम से पा सकते है हम बात कर रहे है बैंकिंग व फाइनेंस कोर्स के बारे में जैसा की आपको पता है बैंकिग सेक्टर दुनिया में कितनी तेज गति के साथ बढ़ रहा है और नित नऐ अवसर भी इसके तहत देखने को मिल रहे है बैक एवं अन्य वित्तिय संस्थानों में रूपयों का लेन देन होता रहता है और ऐसे में रूपये से जुड़ी किसी भी समस्या को सॉल्व करने के लिए विश्लेषण कौशल का होना अति आवश्यक है

Banking and Finance Course

कोर्स का नाम Banking and Finance Course
अवधि 1 वर्ष
सैलेबस  कक्षा 12 या स्नातक के बाद डिप्लोमा
पात्रता न्यूनतम 50% 
कोर्स की अवधि  6 माह से 1 साल
प्रवेश प्रक्रिया योग्यता सूची, व्यक्तिगत साक्षात्कार या प्रवेश परीक्षा
पोस्ट डिटेल  कोर्स टाईप
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाईन ऑफलाईन
ऑफिशियल वेबसाईट Click Here

Banking and Finance Course Eligibility Criteria

यदि आप बैंकिंग एवं फाइनेंस डिप्लोमा में पीजी करना चाहते है तो इसके लिए आपको ग्रेजुऐशन में किसी भी सब्जेक्ट से न्यूनतम 50 परसेंट अंक होना आवश्यक है और ई संस्थान ओबीसी वर्ग और एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाती है पहले लोग बैंकिग एवं फाइनेंस में अपना करिअर बनाने के लिए 2 साल की एमबीए की मास्टर डिग्री लेते थे परंतु आज लोग एमबीए के बजाय एक साल का बैंकिग व फाईनेंस कोर्स करने को ज्यादा प्रिफर करते है क्यूंकि ये कोर्स एक साल का है और उन्हे इस कोर्स के बाद बेहद जॉब अच्छी मिल सकती है

Banking and Finance Course After Job

कोर्स के बाद सभी का सपना होता है एक हाई सैलेरी जॉब को पाना आपको बता दे कोर्स के पूरा होते ही आपके लिए अच्छी नौकरी के अवसर जैसे की इन्टरनेशनल बैंकिंग एवं ट्रेजरी फोरेक्स कॉपोरेट लोन और फाइनेंसियल रिसर्च में कई अवसर मिल जाते है कई अंतर्राष्ट्रीय बैंक भी तरह तरह के हुनर वाले अभ्यर्थियों गजब की सैलेरी प्रदान करते है कोर्स के बाद आप पचास तरह के निजी बैंक और 20 से 30 तरह के सार्वजनिक बैंकों में जॉब हेतू अप्लाई कर सकते है इसमें आप विभिन्न प्रकार के पदों पर जॉब पा सकते है जैसे कीवित्तिय प्रबंधक क्लर्क बैंक टेलर बिल्स एंड अकाउंट समाहर्ता के अलावा बैंक में फाईनेंस हेतू मैंनेजमेंट हेतू मार्केटिंग पर्सनल कार्ड सर्विस क्रेडिट एवं रिस्क प्रकार के अनेक जॉब मिल जाऐंगें इसके साथ साथ चीफ एग्जिक्यूटिव सेल्स एंड मार्केटिंग की जॉब भी पा सकते है इसके अलावा कुछ सार्वजनिक बैंक केन्द्रिय लेवल पर परीक्षा के बेस पर क्लर्क और पीओ प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर वैंकेंसी निकालते है

Read Also

Banking and Finance Course के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 12वीं की मार्कशीट व अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • वैद्य मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एड्रेस प्रूफ

How to Apply For Banking and Finance Course

  • सर्वप्रथम आप अपने पसंदीदा कोर्स की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाऐ
  • आपके द्वारा सलेक्टेड कोर्स की सर्चिंग करें
  • सामने दिख रहे कोर्स पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कन्फर्म करें
  • अब आपको एक अकांउट बनाना होगा जिसके लिए आपके मोबाईल पर आए एक ओटीपी को देना होगा
  • अब कोर्स की फीस ऑनलाईन पे कर कोर्स को जॉईन कर ले

Banking and Finance Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment