Career in Script Writing: स्क्रिप्ट राइटर बनकर कैसे दें करियर को उड़ान, जानें कोर्स, स्किल्स और कमाई

Career in Script Writing: स्क्रिप्ट राइटर बनकर कैसे दें करियर को उड़ान, जानें कोर्स, स्किल्स और कमाई:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसे कमाल के कोर्स के बारे में बताने वाले है जिसमें आप स्क्रिप्ट लिखते लिखते आसानी से आकर्षक वेतन 3-5 लाख रूपऐ सालाना तक कमा सकते हैं जी हां हम बात कर रहे है स्क्रीप्ट राईटिंग करिअर स्कॉप के बारे में जिसमें आप पटकथा लेखक के रूप में कार्य कर अपने करिअर को उंची उड़ान देने और फूल एन्जॉयमेंट के साथ ढेर सारा पैसा भी कमा पाऐंगें किस प्रकार कर पाऐंगें आप ये कोर्स और क्या रहने वाली है इसकी पात्रता और योग्यता जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारे इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

Script Writing Course

आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी मूवी टीवी सिरियल एडवरटिजमेंट वेबसीरीज आदि में पटकथा लेखक यानी एक स्क्रिप्ट राईटर का अहम रोल होता है स्क्रीप राईटर के बिना ये मुमकीन नहीं है स्क्रीप्ट राईटर एक विशेष शैली के विशेषज्ञ माने जाते है एक स्क्रीप्ट राईटर को अपने शब्दों से खेलने में महारत हासिल होती है शब्दों के इस जाल को बुनते हुए वह ऑडियंश अथवा रीडर्स को दुनिया की सारी इनफोर्मेशन परोस देता है एक स्क्रीप राईटर अपने शब्दों के माध्यम से कॉमेडी से साईंस फिक्शन हास्य से लेकर रूदन तक के संवाद लिखकर आत्मा को झकझोर सकता है अगर आप अलग तरीक से कुछ हटकर सोचते है या क्रिऐटिव सोचते हए उसे कागज पर उतारने की कला आप में है तो यकिन मानिऐं ये कोर्स आपको आसमान की उचांईयों तक ले जाऐगा

Course Name Certificate in script writing and screenwriting 
Course Duration According to Course
Mode of Apply Online & Offline
Official Website Click Here
Post Detail Course Type

Script Writing Course के लाभ

एक स्क्रीप्ट राईटर की सैलेरी स्थान अनुभव एवं नियोक्ता के बेस पर भिन्न भिन्न हो सकता है एक एन्ट्री लेवल प्रकार का स्क्रीप्ट राईटर की तनख्वाह 4 से 5 लाख सालाना होती है साथ ही वह टिप्स बोनस एवं ओवरटाईम तनख्वाह भी पा सकते है और इस क्षेत्र में आप एक फ्रीलांसर बनकर भी अपनी तनख्वाह से काफी अधिक कमा सकते है।

स्क्रीप्ट राईटिंग करिअर कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

इस स्क्रीप्ट राईटिंग कोर्स हेतू स्क्रीप्ट राईटर को मूल सामग्री के साथ साथ रिअल घटनाओं के बेस पर भी स्क्रीप्ट लिखनी पड़ सकती है और बहुत बार पहले से प्राप्त कहानी अथवा किसी प्रकार की घटना को दोबारा से लिखने का कार्य भी करना पड़ सकता है रिअल घटनाओं पर बेस्ड स्क्रिप्ट हेतू स्क्रिप्ट राईटर को लिखने से पहले उसके बारे में रिसर्च करनी होती है इस क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुशासन का गुण होना बेहद आवश्यक है

Read Also

स्क्रीप्ट राईटिंग करिअर कोर्स हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं 12वीं पास के प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक डिटेल
  • एड्रेस प्रूफ
  • वैद्य मोबाईल नम्बर

Script Writing Course के लिए आवेदन प्रकिया

  • सर्वप्रथम स्क्रीप्ट राईटिंग की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाऐं
  • यहां आप चुनी हुई युनिवर्सिटीज को सलेक्ट करें
  • अब आपको अपने पसंदीदा कोर्स का चयन करना है
  • अब सामने आऐ आवेदन फार्म में अपने शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट भरें
  • मांगे गए समस्त दस्तावेजों को अटैच कर दें
  • आप द्वारा दी गई समस्त जानकारी को रीचैक करें
  • निर्धारित आवेदन शुल्क को पेड कर आवेदन फार्म सबमिट कर दें

Script Writing Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment