18 की उम्र से रोजाना सिर्फ 7 रुपए बचाइए और बुढ़ापे पर हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपए, जानें इस सरकारी स्‍कीम के बारे में

18 की उम्र से रोजाना सिर्फ 7 रुपए बचाइए और बुढ़ापे पर हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपए, जानें इस सरकारी स्‍कीम के बारे में:-हेल्लो दोस्तों आजकल हर कोई निवेश को लेकर बहुत सजग हो गये हैं आप भी अपना भविष्य बेहतर तरीके से सुरक्षित करना चाहते हैं तो जीतनी जल्दी निवेश शुरू करें उतना बेहतर आमतौर पर लोग इन्वेस्टमेंट के जरिए फंड तो जोड़ लेते हैं लेकिन फिर भी निरंतर आमदनी की एक फिक्र सताती रहती है अगर आप भी अपने बुढ़ापे के लिए निरंतर आमदनी का इंतजाम करना चाहते हैं तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं भारत सरकार की इस योजना के जरिए 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन प्राप्‍त की जा सकती है हालांकि आपको कितनी पेंशन मिलेगी ये आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करता है कोई भी भारतीय नागरिक जो करदाता नहीं है और जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल तक है वो सरकार की इस योजना में कॉन्‍ट्रीब्‍यूट कर सकता है

हर रोज बचाएं 7 रुपए करें 5000 रुपए पेंशन का इंतजाम

अगर आप अटल पेंशन योजना में सिर्फ 18 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करेंगे तो आपको बहुत मामूली राशि ही हर माह निवेश करनी होगी और 60 की उम्र में आप 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं अगर आप 18 साल की उम्र से इस योजना में निवेश शुरू करते हैं तो आपको हर माह 210 रुपए इस योजना में जमा करने होंगे यानी प्रति दिन के हिसाब से सिर्फ 7 रुपए बचाने हैं

18 से ज्‍यादा उम्र होने पर कितना निवेश

  • 19 साल की उम्र होने पर 228 रुपए महीने
  • 20 साल की उम्र होने पर 248 रुपए महीने
  • 21 साल की उम्र होने पर 269 रुपए महीने
  • 22 साल की उम्र होने पर 292 रुपए महीने
  • 23 साल की उम्र होने पर 318 रुपए महीने
  • 24 साल की उम्र होने पर 346 रुपए महीने
  • 25 साल की उम्र होने पर 376 रुपए महीने
  • 26 साल की उम्र होने पर 409 रुपए महीने
  • 27 साल की उम्र होने पर 446 रुपए महीने
  • 28 साल की उम्र होने पर 485 रुपए महीने
  • 29 साल की उम्र होने पर 529 रुपए महीने
  • 30 साल की उम्र होने पर 577 रुपए महीने
  • 31 साल की उम्र होने पर 630 रुपए महीने
  • 32 साल की उम्र होने पर 689 रुपए महीने
  • 33 साल की उम्र होने पर 752 रुपए महीने
  • 34 साल की उम्र होने पर 824 रुपए महीने
  • 35 साल की उम्र होने पर 902 रुपए महीने
  • 36 साल की उम्र होने पर 990 रुपए महीने
  • 37 साल की उम्र होने पर 1087 रुपए महीने
  • 38 साल की उम्र होने पर 1196 रुपए महीने
  • 39 साल की उम्र होने पर 1318 रुपए महीने
  • 40 साल की उम्र होने पर 1454 रुपए महीने

Read Also

अटल पेंशन योजना में खाता कैसे खुलवाएं

अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें अगर आपका पहले से ही किसी बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम प्रकार की जानकारी सही-सही भरें मांगे गए सभी आवश्यक दस्‍तावेज साथ में अटैच करें इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करा देवे इसके बाद आपके सभी डॉक्यूमेंटस को सत्‍यापित किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा

Leave a Comment