Investment Tips for Women: गोल्ड, रियल एस्टेट या शेयर मार्केट, जानिए महिलाएं कहां से शुरू करें इनवेस्टमेंट

Investment Tips for Women: गोल्ड, रियल एस्टेट या शेयर मार्केट, जानिए महिलाएं कहां से शुरू करें इनवेस्टमेंट:-हेल्लो दोस्तों आज के युग में नारी समानता पर बहुत जोर दिया जा रहा हैं बहुत हद तक हुआ भी हैं महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चल रही हैं वह घर से लेकर ऑफिस तक के सारे काम बखूबी निभा रही हैं महिलाएं भी अब पुरुषो के साथ आर्थिक जिम्मेदारिय निभा रही हैं लेकिन फिर भी कहना ना होगा कि आज भी समाज पर पुरुषवादी सोच हावी हैं आज भी महिलाओ को फण्ड मेजमेंट की आजादी नहीं हैं आज भी पुरुष ही इस भूमिका में आगे हैं लेकिन समय को देखते हुए महिलाओ को भी आगे आने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि जो योग्यता निवेश करने के लिए आवश्यक हैं वह सारी योग्यताए महिलाओ में पुरुषो के मुकाबले अधिक ही भले हो कम नहीं हैं और क्या पता किस समय कौनसी आपदा आन पड़े तब यदि महिलाओ को इसका ज्ञान होगा तो वे बेहतर प्रदशन कर पाएंगी आइये जानते हैं कि महिलाए कौन कौनसे क्षेत्र में बेहतर निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकती हैं

क्यों जरुरी है महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता

परिवार में मुश्किल समय कभी भी आ सकती है इसलिए महिलाओं का आर्थिक रूप से स्वतंत्रत होना बेहद जरूरी है सिर्फ पैसा कमाना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह जानना ज्यादा जरूरी है कि उसका इन्वेस्ट कहां और कैसे करना है आंकड़े और अनुभव बताते हैं कि महिलाओं की औसत आयु पुरुषों से ज्यादा होती है इसलिए सेवानिवृति के पश्चात् उनके पास पर्याप्त निवेश और संपत्ति होना बहुत आवश्यक हो जाता है

कहां करें अपने पैसे का बेहतर निवेश बैंक,पोस्ट ऑफिस या गोल्ड

बैंक और पोस्ट ऑफिस इन्वेस्ट के एक बेहतर विकल्प हैं इनमें रिटर्न तो कम मिलता है लेकिन जोखिम बिल्कुल नही है इसके अतिरिक्त महिलाएं गोल्ड और रियल एस्टेट में भी निवेश कर सकती हैं हालांकि रियल एस्टेट में रिटर्न मिलने में काफी समय लग जाता है और गोल्ड में शुद्धता के मसले सामने आते हैं

Read Also

म्युचुअल फंड और एसआईपी में निवेश कर सकती हैं महिलाएं

महिलाओं के लिए आसान निवेश का ऑप्शन म्यूचुअल फंड और एसआईपी हो सकते हैं इक्विटी फंड में जोखिम और रिटर्न की संभावना अधिक होती है इसके पश्चात् हाइब्रिड फंड और डेट फंड आते हैं इक्विटी फंड लंबी समयावधि के लिए होते हैं जबकि डेट फंड छोटी समयावधि के लिए होते हैं महिलाएं म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करके अच्छा लाभ कमा सकती हैं सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान SIP सिर्फ 500 रुपये प्रति माह की अल्प राशी से शुरू किया जा सकता है

महिलाओं को बनाएं आर्थिक सशक्त

आइए हम अपने घर में पत्नी, मां, बहन और बेटी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आने वाले भविष्य के लिए एक तोहफा दे मैं अमेरिकी पत्रकार ग्लोरिया स्टीनम के इस वाक्य के साथ अपनी बात समाप्त करता हूं कि हमने बेटियों को बेटों की तरह पालना तो शुरू कर दिया है लेकिन कुछ ही लोगों में अपने बेटों को अपनी बेटियों की तरह पालने का साहस है

Leave a Comment