ट्रेन के 1st AC, 2nd AC और 3rd AC कोच में क्या अंतर होता है जानें किराया और सुविधा में फर्क

ट्रेन के 1st AC, 2nd AC और 3rd AC कोच में क्या अंतर होता है जानें किराया और सुविधा में फर्क:-हेल्लो दोस्तों आप सभी ने कभिना कभी तो रेल में सफ़र अवश्य किया होगा पर क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे में कितनी श्रेणिया हैं आप लोगो ने देखा ही होगा जब हम टिकेट बुक करवाते हैं तो उसमें कई विकल्प होते है जैसे कि वातानुकूलित फर्स्ट क्लास इसी तरह वातानुकूलित सेकंड व थर्ड क्लास का विकल्प रहता हैं इसके अलावा स्लीपर क्लास और जनरल क्लास भी होता हैं इन सब में किराया अलग अलग होता है और सुविधा भी अलग अलग होती है हमारे मिडिल क्लास के परिवार इनमे से स्लीपर और जनरल क्लास से तो अच्छी तरह परिचित हैं परन्तु वातानुकूलित क्लास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो आज हम आप को इनके बारे में विस्तार से बताएँगे की इन में क्या क्या अंतर हैं

1st AC, 2nd AC और 3rd AC कोच में क्या अंतर होता है

वातानुकूलित फर्स्ट क्लास कोच सबसे महंगे व सुविधायुक्त कोच होते हैं इनमे दो व चार बर्थ वाले कोच होते हैं इनमे दो कोच वाले बर्थ को कूप कहते हैं और चार बर्थ वाले कोच को केबिन कहते है इन केबिनो में दरवाजा होता हैं जिसको यात्री अन्दर से बंद कर सकते हैं आप को बात दे की इनकी सीटें बेहद ही आरामदायक होती हैं इसके अलावा अटेंडेंट को बुलाने के लिए प्रत्येक कम्पार्टमेंट में एक खास बटन होता है जिसके दबाते ही अटेंडेंट तुरंत आप की सेवा में हाजिर हो जाते हैं इन कोचों में साइड लोअर सीट नहीं होती है तथा इनकी सीटो की चौड़ाई भी दूसरे कोचों की तुलना में ज्याद होती है ऊपर वाली सीट पर जाने के लिए विशेष प्रकार की सीढ़िया लगी होती हैं और कहने की आवश्यकता नहीं है की यह कोच पूरी तरह वातानुलूलित होते हैं यहाँ तक इन कोचों में कचरा फेंकने के लिए एक डस्टबीन होता हैं इन कोचों में नहाने की भी व्यवस्था होती है सुविधानुसार इनमे गर्म ठंडा पानी आता हैं इस का किराया सबसे महंगा होता हैं हवाई यात्रा के बाबर इसका किराया होता है

Read Also

वातानुकूलित सेकेंड क्लास कोच फर्स्ट क्लास से थोड़े सस्ते होते है इन कोचों में भी आप को लोअर और अपर बर्थ के साथ चार सीटे देखने को मिलती है और सामने की तरफ साइड लोअर और साइड अपर सीटें होती है इन सीटो की चौड़ाई बाकि क्लास की सीटो से ज्याद तथा आरामदायक होती है इनके केबीनो के आगे दरवाजा ना होकर परदे लगे होते हैं और इनको सफ़र में बेडसीट तकिया तोलिया कम्बल आदि भी मिलता हैं इन कोचों में आप को एक छोटा सा लेंप हर सीट के पास देखने को मिल जायेगा हर सीट के पास आप को चार्जिंग पॉइंट भी मिलेगा इन कोचों में दूसरे कोचों के मुकाबले भीड़ भी कम रहती हैं इनका किराया फर्स्ट क्लास टिकेट के मुकाबले लगभग आधा होता हैं

वातानुकूलित थर्ड क्लास कोच ये फर्स्ट और सेकंड क्लास से सस्ते होते है ये कोच पूरी तरह से वतनुकुलित होते हैं इन कम्पार्टमेंट में स्लीपर क्लास की तरह ही अपर मिडिल लोअर तीन तीन सीटें देखने को मिल जाएगी और उनके सामने आप को साइड लोअर और साइड अपर भी देखने को मिल जाएगी इन कोचों में भी आप को कम्बल तकिया तौलिया आदि मिल जाता हैं ये क्लास विशेष तौर पर आम जनता को वातानुकूलित सफ़र का आनंद दिलाने के लिए शुरू किया गया हैं इसका किराया फर्स्ट क्लास के मुकाबाले एक तिहाई होता हैं

Leave a Comment