बुढ़ापे में कहां से आएंगे पैसे वाली टेंशन होगी दूर, बनाना है मोटा फंड तो इन 3 योजनाओं में पैसे लगाएं-टैक्स बचाएं

बुढ़ापे में कहां से आएंगे पैसे वाली टेंशन होगी दूर, बनाना है मोटा फंड तो इन 3 योजनाओं में पैसे लगाएं-टैक्स बचाएं:-हेल्लो दोस्तों नौकरी पैसा आदमी हो या फिर नीजी व्यवसाय वाला आदमी हो सब को यही चिंता रहती हैं की बुढ़ापे में पैसे कहा से आयेंगे सही समय पर सही फैसले और सही इन्वेस्टमेंट ही आप के बुढ़ापे की लाठी बनेगे आज हम आप को कुछ ऐसी स्कीमस के बारे में बताएँगे जो ना सिर्फ आप की बुढ़ापे की टेंसन दूर करेगा बल्कि आप का बैंक बेलेंस भी बढ़ाएगा और साथ ही इनकम टैक्स पर भी छुट मिल पायेगी और हाँ इसके साथ ही आप को ना सिर्फ भविष्य में लाभ होगा बल्कि तात्कालिक लाभ भी मिलेंगे VPF वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड ELSS या पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश अच्छा मुनाफा दिला सकता है आज हम आपको इन 3 योजनाओं की पूरी जानकारी दे रहे हैं

VPF में निवेस की सामान्य जानकारी

EPF में बेसिक सैलरी का सिर्फ 12 फीसदी ही योगदान किया जा सकता है लेकिन VPF में इन्वेस्टमेंट करने की कोई सीमा नहीं होती VPF में 8.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है ये योजना सिर्फ नौकरीपेशा लोगो के लिए ही हैं बेसिक सैलरी और DA का 100 फीसदी इसमें निवेश किया जा सकता है अगर आप जॉब चेंज करते हैं तो इस अकाउंट को आसानी से ट्रांसफर कर सकते है इस पर लोन भी मिलता है बच्चों के शिक्षा होम लोन बच्चों की शादी के लिए भी इससे लोन लिया जा सकता है वी०पी०एफ० खाते से रकम की आंशिक निकासी के लिए खाताधारक का 5 साल नौकरी करना जरूरी है अगर 5 साल से कम है तो टैक्स कटता है वी०पी०एफ० की पूरी रकम केवल रिटायरमेंट पर ही निकाली जा सकती है निवेश ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह टैक्स फ्री है

Read Also

इक्विटी लिंक्ड सेंविग्स स्कीम की सामान्य जानकारी

देश में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां टैक्स सेविंग स्कीम चलाती हैं हर कंपनी के पास इनकम टैक्स बचाने के लिए ELSS है इनकम टैक्स बचाने के लिए वन टाइम इन्वेस्टमेंट लिमिट न्यूनतम 5 हजार रुपए है और हर महीने निवेश करना है तो न्यूनतम 500 रुपए महीने का इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं इसमें 1.5 लाख रुपए की अधिकतम टैक्स छूट ली जा सकती है लेकिन अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है स्कीम में 3 साल के लिए लॉक- इन रहता है बाद में निवेशक चाहे तो पैसा निकाल सकते है ELSS की खास बात है कि इसमें इन्वेस्टमेंट पर ब्याज की जगह मार्केट लिंक्ड रिटर्न मिलता है

PPF पब्लिक प्रोविडेंट फंड की सामान्य जानकारी

PPF इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है इसे खोलने के लिए सिर्फ 500 रुपए काफी हैं हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं यह स्कीम 15 साल के लिए है जिससे बीच में पैसा नहीं निकाला जा सकता हैं पी०पी०एफ० को 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है लेकिन 3 साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है योजना में निवेश पर 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट का फायदा मिलता है इनमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है

Leave a Comment