Social Work Course: मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क कोर्स देगा नौकरी के बढ़िया मौके, मिलेगी बेहतर सैलरी

Social Work Course: मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क कोर्स देगा नौकरी के बढ़िया मौके, मिलेगी बेहतर सैलरी:-नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका !आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे करने के बाद आप आसानी से 2.5 से 3 लाख रूपऐ सालाना कमा सकते हैं इसी के साथ आप मानव के हित मानव कल्याण करने के साथ एक जरूरतमंद ईंसान अथवा जरूरतमंद समुदाय की योग्यता में सुधार कर पाऐंगें जी हां हम बात कर रहे हैं सॉशियल वर्क कोर्स के बारे में जिसकी डिमांड बीते कुछ सालों में बहुत अधिक हुई है इस कोर्स को 10वीं कक्षा के बाद कर सकते है कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो ये सॉशियल वर्क करना तो चाहते हैं पर कुछ कारणों से ऐसा कर नहीं पाते सॉशियल वर्क कोर्स बेहद फेमस कोर्सेज में से एक है इसमें आप डिग्री मास्टर और पीएचडी तक कर सकते है सॉशल वर्क करने की चाहत रखने वाले और अपने करिअर में ज्यादा ऑप्शन चाहने वाले इस कोर्स को कर सकते है और सेवा के साथ अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Social Work Course

Course Name  Certificate in Social Work Course
Course Duration According to course
Eligibility Minimum Second division in Bachelor Degree
Mode of Apply Online & Offline
Official Website Click Here
Post Details Course Type 
Apply Process By University or By Entrance Exam

मास्टर इन सॉशियल वर्क कॉर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया

मास्टर इन सॉशियल कॉर्स में आवेदन के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कॉलेज से किसी भी सब्जेक्ट से कम से कम सैकेन्ड डीवीजन में बेचलर डिग्री पास हो साथ ही सोशियोलॉजी अथवा साइंस के स्टूडेन्ट्स को प्राथमिकता दी जाऐगी
आपको बता दें कई टॉप की यूनिवर्सिटीज मास्टर इन सॉशियल कॉर्स में एडमिशन हेतू एन्ट्रेंस एग्जाम करवाती है आप द्वारा एग्जाम को क्लिअर करते ही आप उस युनिवर्सिटिज के लिए एलिजिबल हो जाऐंगें

  • कई यूनिवर्सिटिज मास्टर इन सॉशियल कॉर्स हेतू 1 अथवा 2 वर्ष का एक्सपिरिअंस सर्टिफिकेट भी मांग सकती है
  • कई क्षेत्र में कम्प्यूटर का नॉलेज होना आवश्यक
  • जहां नियुक्ति हो रही है वहां की लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए
  • रिपोर्ट बनाने और लिखने में पारंगत होना आवश्यक है

Read Also

मास्टर इन सॉशियल वर्क कॉर्स के बाद जॉब प्लेसमेंट

मास्टर इन सॉशियल वर्क कॉर्स के बाद आप जॉब हेतू प्राईवेट सेक्टर गवर्नमेन्ट सेक्टर स्वास्थ्य उद्योग एनजीओ ओर मानवाधिकार ऐजेन्सीज में फुल टाईम अथवा कान्टेक्ट बेस पर काम कर पाऐंगें जिनमें से कुछ टॉप के क्षेत्रों के बारे में आपको बताया जा रहा है जहां आप आवेदन कर पाऐंगें

  • अन्तराष्ट्रीय सोशल वर्क
  • एचआर डिपार्टमेट
  • एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
  • ओल्ड एज होम
  • किसी संस्था के लिए सामाजिक विकास
  • चाईल्ड डेवलेमेंट
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • मेडिकल क्षेत्र में डेवलपमेंट
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कम्पनी
  • शिक्षा के क्षेत्र में
  • साइकोलॉजिकल क्षेत्र में विकास
  • सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
  • हेल्थ और चिकित्सा के क्षेत्रों में
  • हॉस्पिटल एंड क्लीनिक
  • ह्यूमन राइट्स एजेंसी

मास्टर इन सॉशियल वर्क कॉर्स हेतू आवेदन प्रक्रिया

मास्टर इन सॉशियल वर्क कॉर्स में आवेदन या प्रवेश के लिए कई बार मैरिट लिस्ट एवं एन्ट्रेंस एग्जाम के बेस पर की जाती है इसके अलावा ये भी देखा गया है कि कॉलेजेस द्वारा ग्रुप डिस्कशन भी रखा जाता है जिसमें विद्यार्थी किसी टॉपिक पर अपने विचार रखते हैं साथ ही अभ्यर्थी की योग्यता का अंदाजे के लिए वन टू वन इन्टरव्यू भी कई बार रखे जाते है

Social Work Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment