Social Media Marketing Course: सोशल मिडिया मार्केटिंग कोर्स क्या है, यहां देखें इससे जुड़ी हर जानकारी

Social Media Marketing Course: सोशल मिडिया मार्केटिंग कोर्स क्या है, यहां देखें इससे जुड़ी हर जानकारी:-हैल्लो फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बात करने वाले है जिसका प्रयोग कर आप अपने बिजनेस अपनी हुनर अपना प्रोडेक्ट्स अथवा अन्य किसी भी प्रकार की वस्तुओं ब्रिक्री में चार चांद लगा पाऐंगें यदि आपने अपने बिजनेस अपने प्रोडेक्ट्स को आसमान की उचांईयों पर पहुंचते देखना चाहते है तो इसके लिए आपको इस कोर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए जी हां हम बात कर रहे हैं सोशल मिडिया मार्केटिंग कोर्स के बारे में इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी स्कील्स अपने प्रोडेक्ट्स आदि को दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंचा पाऐंगें और अच्छा खासा पैसा अच्छा खासा मुनाफा कमा पाऐंगें हो अथवा इसके अलावा दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना पाऐंगें इस कोर्स को करने के बाद यदि आप जॉब के अप्लाई करते है तो आप हर माह 30000 से 40000 रूपऐ महीना कमा पाऐंगें क्या है कोर्स की योग्यता और कैसे करना है इसके लिए आवेदन जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढ़े

Social Media Marketing Course

Course Name Certificate in Social Media Marketing
Mode of Apply Online & Offline
Course Duration According to course
Official Website Click Here
Article Category Course Type

Social Media Marketing Course Eligibility Criteria

ग्रेजुएशन में अप्लाई हेतू विद्याार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास होना जरूरी
यदि आप इस कोर्स में डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट स्तर के लिए आवेदन करते है तो आपके 10वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है
इसके अलावा यदि आप पीजी हेतू अप्लाई करते हैं तो आपको एमबीए एक्जाम के स्कोर के बेस पर कॉलेज में एडमिशेन लेना होगा

Social Media Marketing Course Benefits

जैसा की आज सभी लगातार सोशल मिड़िया पर एक्टिव हैं इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स ने अपने प्रोडेक्ट्स की ब्रिक्री बढ़ाने हेतू इसका यूज करना शुरू कर दिया इसके तहत एडवरटाईजमेंट के माध्यम से ग्राहम को लुभाना एवं मार्केटिंग कर अपना बिजनेस दुगुना करने का कम समय में सबसे सरल व सफल माध्यम सोशल मिडिया के माध्यम से ही सच हो सका है जिसके निम्नलिखित फायदे हैं सबसे पहले अपने ग्राहको के साथ गुड रिलेशन बनाना लॉ कॉस्ट अच्छा कस्टमर सेटिस्फिकेशन ब्रान्ड की अवेयरनेस बढ़ाना एवं कम्पीटीटर से सीखना

Read Also

सोशल मिडिया मार्केटिंग कोर्स के बाद टॉप कम्पनी मे जॉब प्लेसमेंट+

हमने आपको भारत की टॉप 07 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज की लिस्ट प्रोवाईड करवा दी है उपरोक्त बताई गई टॉप रिक्रूटर्स कम्पनी में आप कन्टेन्ट मैनेजर ब्रान्ड मैनेजर सोशल मिडिया मैनेजर सोशल मिडिया एनालिस्ट एंव मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव मार्केटिंग को ऑर्डिनेटर सोशल मिडिया सुपरवाईजर एवं ऑनलाईन कम्युनिटी मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते है

  • Adsyndicate
  • BcWebWise
  • Foxymoron
  • Gozoop
  • iProspect
  • WatConsult
  • Webchutney

Social Media Marketing Course हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर
  • ईमेल आईडी
  • निबध यदि जरूरी हो तो
  • मोबाईल नंबंर
  • अपडेटेड रिज्यूमे
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • बैंक डिटेल

Social Media Marketing Course के लिए आवेदन कैसे करे

  • सर्वप्रथम अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा
  • वेबसाईट में साईन इन करने के बाद आप अपने पसंदीदा कोर्स पर सलेक्ट करे
  • अब अपनी शैक्षणिक योग्यता वर्ग आदि डालकर अप्लाई फार्म फील कर दे
  • अब आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन फार्म सबमिट कर देवें

Social Media Marketing Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment