Pure EV ECO Dryft 350 Electric Bike हुई लॉन्च, बस 1.30 लाख की कीमत पर 171km की रेंज

Pure EV ECO Dryft 350 Electric Bike हुई लॉन्च, बस 1.30 लाख की कीमत पर 171km की रेंज:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपको आज ऐसी बाईक के बारे में बताने वाले है जो लूक वाईज इतनी शानदार है कि कोई भी ऐक बार देखने भर से इसका फेन हो जाऐ इसी के साथ बाईक में भर भर के फीचर्स एड किए गए है और इसके जबरदस्त ईजन और कमाल के स्पेसिफिकेशन के दम पर ये बाईक युवाओं की दिल की धड़कन बन चुकी है जी हां हम बात कर रहे हैं प्योर ईवी ईकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल Pure EV ECO Dryft Electric Motorcycle के बारे में, ये भारत की ऐसी पहली बाईक होने वाली है जो की इलेक्ट्रिक बाईक होने के साथ 110 सीसी के सेगमेंट में आती है इससे पहले 110 सीसी केवल पेट्रोल सेंगमेंट में ही मिलती थी, क्या है इस बाईक की कीमत और जानेंगें इसके कमाल के फीचर्स इसके लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक हमारे साथ बने रहे

Pure EV ECO Dryft 350 Electric Bike Price

बात करें Pure EV ECO Dryft 350 Electric Bike की कीमत की तो ये बाईक आपको भारत के मार्केट में 130000 रूपऐ एक्स शोरूम के देखने को मिल जाऐगी ये बाईक उन लोगों के बेस्ट चॉईस है जो डेली बेसेस पर अधिक यात्रा की दुरी करते है स्कूटी के बजाय इस बाईक मे आप लगभग 7000 रूपऐ की हर माह बचत कर पाऐंगे।

Pure EV ECO Dryft Electric Bike Features

यदि बात करें इस बाईक के फीचर्स की तो इसमे आपको रिवर्स मोड़ हिल स्टार्ट कास्टिंग रीजन और एक डाउन हील असिस्ट के अलावा पार्किंग असिस्ट प्रकार की पार्किंग फैसेलिटी भी देखने मिलेगी साथ ही बाईक की बैटरी की लॉन्ग लाईफ के लिए इसमे आपको स्मार्ट एआई देखने को मिल जाऐगा

Read Also

Pure EV ECO Dryft Electric Bike Battery and Range

इस बाईक की बैटरी की बात करें तो बाईक में आपको इसमें 6 एमसीयू में 3 किवॉ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एड किया गया है इस तरह से ये बैटरी 7 बीचएपी एवं 40 एनएम का पीक टार्क जनरेट करती है साथ ही बाईक में आपको 3.5 किवॉ की बैट्री देखने को मिल जाऐगी और कंपनी इस का दावा करती है कि ये बाईक 75 किलोमीटर की टॉप स्पीड आसानी से पकड़ लेती है बाईक को तीन शानदार राइटिंग मोड के साथ पेश किए हैं कंपनी की माने तो ये बाईक एक बार चार्ज करने पर 171 किलोमीटर की कमाल की रेंज प्रोवाईड करवाती है

Pure EV ECO Dryft Electric Bike Finance Plan

बात करें Pure EV ECO Dryft Electric Bike बाईक के फाईनेंस प्लान की तो इसके लिए आपको करीब 13000 रूपऐ की डाउनपेमेंट देनी होगी और आप एकबारगी बाईक अपने घर ले जा पाऐंगें और फिर आपको हर माह 3611 रूपऐ की आसान ईएमआई 36 माह तक चुकानी होगी इस बाईक को लॉन्च हैदराबाद में स्थित प्योर ईवी कंपनी जो की इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी है ने की है जो की भारत में 110 सीसी में चलने वाली सभी बाईक्स एवं टूव्हीलर कंपनी को पछाडने के लिए पेश की गई है

Leave a Comment