Orxa Mantis Electric Motorcycle हुई लॉन्च, 221km की रेंज के साथ शानदार लुक, कीमत भी कमाल की

Orxa Mantis Electric Motorcycle हुई लॉन्च, 221km की रेंज के साथ शानदार लुक, कीमत भी कमाल की:-हैल्लों माई डीअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपको एक ऐसी बाईक के बारे में बताने वाले है जिसने अपने लॉन्च के साथ ही भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है इलेक्ट्रीक बाईक होने के बावजूद इतने कमाल के फीचर्स इतने तगड़े लूक के साथ आपको इस बाईक में मिल रहे हैं कि आप भी हैरान हो जाओगे हम बात कर रहे है न्यू इलेक्ट्रिक बाईक ऑरक्सा मान्टिस इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल ऑरक्सा मान्टिस इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल के बारे मे बाईक में शानदार स्पोर्ट लूक बाईक में चार चांद लगा देता है इसके अलावा इसमें काफी तरह के डीजाईन एलिमेंट्स किफायती रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ एड किए गए है

Orxa Mantis Electric Motorcycle Price

ऑरक्सा मान्टिस की कीमत की बात करें तो ये आपको भारतीय बाजार में 3.60 लाख रूपऐ एक्सशोरूम बैंगलुरू के आस पास देखने को मिल जाऐगी इसी के साथ यदि अभी इस बाईक को बुक करते है तो आप उन 1000 विशेष व्यक्तियों की श्रेणी मे शामिल हो पाऐंगें जिसे मात्र 10000 रूपऐं देकर ही बाईक बुक करने का अवसर मिल रहा है ये मान्टिस बाईक फिलहाल फास्ट चार्जिंग ही सपोर्ट करती है इसलिए भारत के मेन हाईवे पर 100 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाने का विचार कर ही है

Read Also

Orxa Mantis Electric Motorcycle Features

ये मान्टिस बाईक आपको राईड बाई वायर फूली डिजिटल इन्स्ट्रमेन्ट क्लस्टर के साथ मिल जाती है जिसमें बहुत सी सुविधाऐं देखने मिल जाती है साथ ही बेहतरीन फीचर्स पेश किए गए है इसके अलावा इसमें आपको मोबाईल कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ साथ नेविगेशन सिस्टम टेक्निक भी एड किए गए है इस ऑरक्सा मान्टिस इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल का कुल वनज 182 किग्रा रखा गया है साथ ही इसमें आपको ड्यूल प्रोजेक्टर हैडलाईट्स के साथ खतरनाक फेस लूक दिया गया है साथ ही यूनिक टेंक डिजाईन के साथ साथ इन्टीग्रेटेड प्रकार का चार्जिंग पोइन्ट की भी देखने मिलेगा साथ ही एलॉय चेसिस एल्युमिनियम के साथ आपको 2 प्रकार के कलर अरबन ब्लेक और जंगल ग्रे कलर देखने मिल जाऐंगें

Orxa Mantis Electric Motorcycle Battery

ऑरक्सा मान्टिस इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल को पावर प्रदान करने के लिए 8.9 किवॉ की बैटरी देखने मिल जाऐगी जो की 27बीएचपी और 93 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है बात करे बाईक की टॉप स्पीड की तो कंपनी के मुताबिक ये बाईक 135 किमी प्रतिघंटा की रेंज देती है और बाईक 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 8.5 सैकेंड का समय लेती है सबसे अहम बात ये है की भारत के बाजार की ये पहली हाईटेक टेक्नॉलोजी वाली इलेक्ट्रिक बाईक है जिसमे लिक्विड कोल्ड इंजन यूज किया गया है साथ ही कंपनी ने यह दावा किया है ये बाईक आपको 221 किमी की रेंज देगी और इसे 1.3 किवॉ चार्जर के साथ जीरो से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है यही अगर Blitz 3.3 किवॉ फास्ट चार्जर से यदि चार्ज किया जाऐ तो ये बाईक को महज 2.5 घंटे में पूरा कर देगा

Orxa Mantis Electric Motorcycle Finance Plan

ऑरक्सा मान्टिस इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल के फाईनेंस प्लान की बात करें तो आप इस बाईक को केवल 24597 रूपऐ के डाउनपेमेंट्स के साथ एक बारगी घर ले जा पाऐंगें तत्पश्चात् 60 महीनों के टाईम पीरियड तक हर माह 5539 रूपऐ की ईएमआई के रूप में चुकाने होंगें

Leave a Comment