3 लाख लोन वाली स्कीम पर PM मोदी का बड़ा ऐलान, 5% ब्याज पर ही सरकार देती है कर्ज

PM Vishwakarma Scheme:- सरकार ने 17 सितम्बर को पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच किया था | चुनाव प्रचार के दोरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बतया की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 13000 करोड़ रुँपय खर्च करेगी | इस योजना का लाभ कई वर्गो में व्यवसायों करने वाले लोगो को 5% के ब्याज पर लोन दिया जायेगा | बिना किसी गारंटी के इस लोन को प्राप्त कर सकते है | पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत व्यक्ति को लोन अलग-अलग किस्तों में प्राप्त होगा | कितनी दर पर मिलेगा ब्याज, किस को मिलेगा लोन आदि से जुडी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है |

क्या है PM Vishwakarma Scheme

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ 18 वर्ग के कारीगरों को मिलेगा जेसे की :- बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला आदि इससे अनेक अन्य कारीगर के लोग भी जुड़ सकते है | इन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और पहचानपत्र के माध्यम से ही लोन प्राप्त कर सकते है | पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति को 3 लाख तक का लोन मिलेगा | इस योजना से 5 फीसदी की रियासती पर कारीगरों को लोन प्राप्त होगा | PM Vishwakarma Scheme की लोन प्रकिया को जानकर आप हेरान हो जायोगे | कारीगर को इस लोन राशी को सीधा न देकर उने अलग-अलग किस्तों में लोन प्राप्त होगा | पहली क़िस्त 1 लाख रूपए होने वाली है और दूसरी क़िस्त में आपको 2 लाख रूपए लोन राशी से प्राप्त होगा | पीएम विश्वकर्मा योजना पर सरकार 13000 करोड़ रुँपय खर्च करेगी | किस-किस व्यवसायों करने वाले कारीगर को लोन मिलेगा यह जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहिये |

Also Read :-

किसे मिलेगा फयदा 

इस योजना का सीधा फायदा 18 व्यवसायों से जुड़े कारीगरों को प्राप्त होगा | जो हे :- बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर और राजमिस्त्री शामिल हैं। और इन के साथ टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को फायदा मिलेगा |

Also Read :-

डिटेल में जानकारी के लिए क्या करे 

पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) से जुडी डिटेल जानकारी के लिए pmvishwakarma.gov.in पर विजिट करे | इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं या pm [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

Leave a Comment