मोदी सरकार के अगले 5 साल फ्री राशन पर कितना आएगा खर्च, फूड सब्सिडी का क्या है सालाना बजट

मोदी सरकार के अगले 5 साल फ्री राशन पर कितना आएगा खर्च, फूड सब्सिडी का क्या है सालाना बजट:- केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई फ्री राशन योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया है | प्रधान मंत्री मोदी जी ने फ्री राशन योजना को 31 दिसम्बर 2023 के लिए बढाई गई थी | योजना पूर्ण होने से पहले ही प्रधान मंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चुनाव प्रचार के दोरान की बड़ी घोषणा प्रधान मंत्री फ्री राशन योजना के तहत अगले 5 साल के लिए बढा दी है | इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगो को फ्री राशन का लाभ मिलेगा | आप सभी को पता ही होगा इतनी बड़ी योजना के लिए सरकार के खजाने से बहुत सा खर्च भी होगा आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से फ्री राशन योजना को बढ़ाने पर कितना खर्च आएगा और उससे पहले के खर्च की पूरी जानकारी बताने वाले है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में जुड़े रहिये |

दिसम्बर में समाप्त हो रहा था समय 

बजट 2023 में भाषण के दोरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र की फ्री राशन योजना को एक साल के लिए बढाई गई थी | अब 2023 के दिसम्बर महीने में इस योजना का समय समाप्त हो जायेगा इससे पहले ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दोरान फ्री राशन योजना को अगले 5 सालो के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी है जो 80 करोड़ लोगो को फ्री राशन का लाभ दिसम्बर 2028 तक मिलेगा | जब तक गरीब परिवार आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी से परेशान गरीब परिवारों के लिए की गई थी कोरोना के समय एक विशाल संकट सामने आ गया था गरीबो को खाने के लाले पड गये थे | प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो गेहू या चावल और 1 किलो चना की दाल मुफ्त में दी जाती है | जिससे गरीब अपना गुजारा आसानी से कर सकेगे | आप हमारे इस आर्टिकल में जुड़े रहिये हम आपको बजट की पूरी जानकारी देने वाले है |

Also Read :-

5 साल में 10 करोड़ रूपए का खर्च 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दोरान बतया की फ्री राशन योजना के चलते वित् वर्ष में 2 लाख करोड़ रूपए का खर्च किया जायेगा | देखा जाये तो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो फ्री राशन योजना की घोषणा 2028 तक की है जिससे सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ने वाला है जो 10 लाख करोड़ रूपए होने वाला है | इस योजना का आने वाला खर्च कई छोटे देशो का सालाना बजट होता है | कोरोना के समय इस योजना का बजट 5 लाख करोड़ रूपए रखा गया था | धीरे-धीरे सरकार ने इस बजट को कम कर दिया है आइये देकते है की किस वर्ष कितना बजट तय किया गया था | FY2020-21 5,41,330 करोड़ रुपये, FY2021-22 2,88,969 करोड़ रुपये, FY2022-23  2,87,194 करोड़ रुपये, FY2023-24  1,97,350 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ है | सरकारी योजना से जुडी न्यूज़ पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को तुरंत ज्वाइन करे |

Leave a Comment