Navalben Chaudhary Story: सिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी

Navalben Chaudhary Story: सिर्फ दूध बेचकर ये 62 साल की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी:-हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे ऐसी घटनाओ कि जिसमे कुछ चुनिन्दा लोगो ने जमिन से सिखर तक की यात्रा की है आज हम उन लोगो के बारे में पढेंगे जिन्होंने कण को मण में बदल दिया कहने का तात्पर्य यह हैं की एक बहुत छोटी शुरुआत करके बहुत बड़ी सफलता में बदल दिया अब जबकि पॉपुलेसन बहुत बढ़ गई हैं और बेरोजगारी अपनें चरम पर हैं एसी स्थिति में लोगो को अपनी दैनिक आवश्कता को पूरा करने के लिए बहुत संघर्ष करना पढ़ रहा हैं तथा अच्छे पढ़े लिखे लोग भी नोकरियो की तलाश में मारे मारे भटक रहे हैं

Navalben Chaudhary Story

उन लोगो के लिए समाज में कुछ ऐसे उदहारण हैं कि किस प्रकार बिजनेस शुरू करके अपने परम लक्ष्य को प्राप्त किया ऐसे ही कुछ उदहरनो में से एक नवलबेन चौधरी के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने पशुपालन का व्यवसाय शुरू करके लाखो रुपये प्रतिमाह कमाए और उन्होंने साबित कर दिया कि कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता और हर बिजनेस में अपार संभावना होती हैं आप को रोडपति से करोडपति बनने के लिए बस जरुरत हैं पूरी लगत मेहनत ईमानदारी और जूनून की कुछ कर दिखाने का जज्बा तो आप भी तैयार हो जाओ इस जूनून भरे सफ़र के लिए आइये बात करते हैं नवलबेन के बारे में जिन्होंने अनपढ़ हो कर भी एक सफल बिजनेस वुमन के रूप में उभर कर सब को चोंका दिया

62 वर्ष की उम्र में शुरू किया अपना डेरी बिज़नेस

गुजरात के एक छोटे से गांव नगाणा के तहसील वडगाम जिला बनासकांठा में जनमी नवलबेन का पूरा नाम नवलबेन दलसंगभाई चौधरी है इन्होने स्वयं के बलबूते पर एक बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया 62 वर्षीय नवलबेन चौधरी ने दूध बेचकर सालाना लाखों रुपए कमाए बीते एक साल में उन्होंने 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचा हर महीने लगभग 3.50 लाख रुपए कमाए नवलबेन पशुपालन का व्यवसाय करती हैं जिसमें उनके पास मुख्य पशु गाय-भैंस हैं बता दे की नवलबेन का मुख्य बिजनेस डेयरी का हैं उनकी डेयरी में 80 भैंस और 45 गायें है जिनसे रोजाना सुबह-शाम का 1 हजार लीटर दूध मिलता है इसी के साथ नवलबेन बनासकांठा जिले में सबसे ज्यादा दूध बेचने वाली विक्रेता बन गई हैं

Success Story: किसान के बेटे ने गांव में रहकर पास की UPSC परीक्षा, B.Tech के बाद बेरोजगारी में सुने लोगों के ताने

बना डाली हैं करोड़ो की कंपनी

इसी के साथ सालाना एक करोड़ से ज्यादा की कमाई का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं आगे नवलबेन बताती हैं की उनके परिवार में चार बेटे हैं और एमए, बीएड कर चारों अब शहरों में नौकरी कर रहे हैं और अब वो भी उनके बिजनेस में मदद करने लगे हैं अब उनके देखा देखी आस पास के लोग भी इस बिजनेस में रूची दिखाने लगे हैं और कई छोटे मोटे डेयरी फार्म खुल गए हैं आगे नवलबेन बताती हैं कि जब उनका ब्याह हुआ था तो ससुराल नगाणा गांव में मात्र 15-20 पशु थे फिर नवलबेन की मेहनत व सूझबूझ से ससुराल में पशुपालन का व्यवसाय ही उस परिवार का सबसे बड़ा कमाई का जरिया बन गया

नवलबेन चौधरी की उपलब्धिया

गुजरात की बिजनेस स्टार बन चुकी नवलबेन बताती है कि उन्हें 2 लक्ष्मी अवॉर्ड और 3 बेस्ट पशुपालक के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है नवलबेन अनपढ़ होते हुए भी अपनी मेहनत व सूझबूझ से ससुराल में चल रहे पशुपालन के व्यवसाय को इतना बड़ा बना दिया की मिसाल बन गई नवलबेन बताती हैं की उनके डेयरी में सारा काम उच्च तकनीक एवं आधुनिक तरीके से काम किया जा रहा है इसी के साथ नवलबेन सम्पूर्ण भारत की प्रेरणाश्रोत बन गई हैं

Leave a Comment