Mitti ke Bartan ka Business: मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस शुरू करें, और कमाऐं हैरान कर देने वाला लाभ

Mitti ke Bartan ka Business: मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस शुरू करें, और कमाऐं हैरान कर देने वाला लाभ:-नमस्कार साथियों आपका स्वागत है ! आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जो कि सदियों से चलता आ रहा है आप सभी को तो पता है की पहले लोग मिट्टी के बर्तन काम में लेते थे फिर चाहे वह खाने के बर्तन हो पीने पानी की सुराही मटकी हो अधिकांश चीज मिट्टी से ही बनी होती थी परंतु हमारे उपयोग में आने वाली अधिकांश वस्तु प्लास्टिक अथवा ऐसे मेटल की बनी है जो की प्रकृति की दुश्मन है

Mitti ke Bartan ka Business

परंतु अच्छी बात ये है की आज भी कुछ लोग पुरानी पंरम्परा अनुसार मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करना ही पंसद करते है और आने वाले समय में इसका इस्तेमाल बढ़ने की भी प्रबल उम्मीद है अगर आप भी अपने व्यापार को बढ़ाने के साथ अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो मिट्टी के बर्तन आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है आईऐ जानते है कैसे, इसके लिए पोस्ट को पुरा पढ़े

मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नेस को कैसे शुरू करें

यदि आप भी मिट्टी के बर्तन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मिट्टी के आईटम बनाने का हुनर आना चाहिए जो आप किसी भी पॉटरी मेंकिग कोर्स करवाने वाली संस्था से सिख सकते हैं और यदि आप ये कला नहीं सिख कर सीधा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ऐसा व्यक्ति ढूंढना होगा जो बहुत बढ़िया बर्तन बनाने की कला जानता हो जिससे बर्तन आसानी से बिक जाऐं

Read Also

मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नस से जुडी जरुरी बाते

  • सर्वप्रथम आपको चिकनी मिट्टी की आवश्यकता होगी
  • अब आपको चाक की आवश्यकता होगी जो की इलेक्ट्रिक अथवा हाथ से चलाने वाली हो सकती है इसके उपयोग से बर्तन का आकार बनेगा
  • मिट्टी को पकाने के लिए भट्टी अथवा आधुनिक युग की किसी मशीन की जरूरत होगी जिसमें बर्तन बेहद मजबूत हो जाऐ

मिट्टी के बर्तन बनाने का बिज़नस से जुडी लागत

जैसा की हम सब जानते है किसी भी तरह का व्यापार हो शुरू करने के लिए हमें उसमें सबसे पहले इन्वेस्ट करना होता है जब तक उस व्यापार में हम पैसा नहीं लगाऐंगें व्यापार हमें पैसा कमाकर नहीं दे पाऐगा अर्थात व्यापार नहीं चलेगा यदि आप मिट्टी आईटम का बिजनेस छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस व्यापार में 18000 से 20000 रूपये तक इन्वेस्ट करना होगा

मिट्टी के बर्तनों को उपयोग करने के फायदे

आपको जानकार आश्चर्य होगा मिट्टी के बर्तनों के इतने फायदे है जितने शायद गिने भी नहीं जा सकते इसीलिए ही तो हमारे पूर्वज इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया करते थे इन्ही के उपयोग से हमारे पूर्वज सदा स्वस्थ और तंदरूस्त रहते थे अब फिर से धीरे धीरे मिट्टी की वस्तुओं की डिमांड बढ़ रही है चाहे वेे दीपावली के लिए दीपक हो गुल्लक हो अथवा खाना पकाने में काम में लिए जाने वाले बर्तन जैसे मिट्टी की हांडी ढक्कन कलश मिट्टी की मटकी सुराही बच्चों के खिलौने अथवा कोई ऐंटीक आईटम सब खुब पंसद किए जाते हैं मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने की खुशबु अलग ही अहसास देती है इसी के साथ मिट्टी के बर्तन में दही का स्वाद और मिट्टी के कुल्लड चाय आज की लेटेस्ट ट्रेंड वाली चाय है बहुत से लोग आज भी खाने में उपयोग हेतु केवल मिट्टी के आईटम ही खरीदना पंसद करते हैं

Leave a Comment