Building Material Business: शुरू करे बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस और कमाऐं लाखों रूपऐं का लाभ देखें कैसे

Building Material Business: शुरू करे बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस और कमाऐं लाखों रूपऐं का लाभ देखें कैसे:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका! आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में में बात करने वाले है जिसका चलन पिछले कुछ सालों में लगभग चार गुना से भी अधिक हो गया है हम बात कर रहें है बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस के बारे में इसके 04 गुना होने का एक अन्य कारण यह भी है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने करोड़ो गरीबों को पक्के घर की सौगात के साथ साथ भारत के लगभग हर गांवों में पक्की संड़को का निर्माण करवाया है इसके अलावा आज बहुत सारे लोग भी अपने स्वंय केे घर का सपना सच कर पक्के घरों का निर्माण करवा रहें है ऐसे में बिल्डिंग मेटेरियल का व्यापार सबसे ज्यादा कमाई करने वाला व्यापार बन गया है और लोग इस व्यापार से बहुत अधिक कमाई और मुनाफा कमा रहे है आप भी ढेरों रूपये कैसे कमा सकते है इस बिजनेस से कैसे करें शुरूआत आईऐ जानते है पोस्ट के माध्यम से अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें

Building Material Business

जिस प्रकार इस बिजनेस के नाम से ही पता चल रहा है की ये किसी प्रकार की बिल्डिंग अथवा किसी घर के निर्माण के कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाले मैटेरियल है आप लोगों ने भी अपने घर के आस पास हमेशा ही देखा होगा की एक दो घर का निर्माण हमेशा होता ही रहता है इन दुकानों मे हमेशा ही आप लोगों ने भीड देखी होगी इसके अलावा त्योहारी सीजन में तो इन बिल्डिंग मैटेरियल वालों की मौज ही रहती है लोग अपना नया घर अथवा पुराने घर निर्माण के उपयोग में काम आने वाली चीजों को इन्ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से खरीदते हैं जो लोग इन मैटेरियल का व्यावसाय कर रहे हैं वे अधिक लाभ और अधिक मुनाफा कमा रहे हैं।

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करे

बिल्डिंग मेटेरियल आपको अधिकांशतया मेटेरियल निर्माण करने वाली कंपनी से खरीदना होगा जैसे लोहा बनाने, सीमेंट बनाने, ईंट बनाने वाली अलग अलग कंपनियों से सम्पर्क करना होगा और मेटेरियल के लिए ऑर्डर देना होगा इससे आपको इसके सही दाम का अनुमान हो जाऐगा और सामान सही दाम में खरीदने में सहायता मिल जाऐगी

Read Also

बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नस से जुडी लागत

बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस शुरू करने में लगने वाली लागत की बात करें तो यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें 10 से 12 लाख रूपये का इन्वेस्ट कर सकते हैं और बिल्डिंग का सारा मेटेरियल जैसे बालूरेत ईंट सीमेंट सफेद सीमेंट वॉल पुट्टी लोहा सीढ़ी बल्लियां आदि का स्टॉक कर सकते हैं अगर इन सब चीजों का आप स्टॉक नहीं रखना चाहते तो आप इनमें से केवल एक ही चीज जैसे बालू रेत का व्यवसाय सीमेंट की डीलरशीप ईंट बनाने का व्यवसाय आदि कर सकते हैं और यदि बड़े स्तर पर व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इसके लिए 50 लाख तक का निवेश करना होगा और इसी अनुसार बहुत बड़े स्तर पर आपको लाभ की प्राप्ति होगी

बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नस के फायदे

अधिक मुनाफे वाले बिजनेसेस में बिल्डिंग मेटेरियल बिजनेस भी अपना परचम लहरा रहा है यह बिजनेस पिछले कुछ सालों से बहुत अधिक मुनाफा देकर इसकी लिस्ट में शामिल हो चुका है इस बिजनेस को यदि आप सही से एवं कानून नियमों के अनुसार रहकर स्टार्ट करते है तो आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा हो सकता है शुरूआत में इस बिजनेस से आप लाखों रूपऐ कमाऐं परंतु निश्चिंत रहे आगे चलकर यही बिजनेस आपको करोड़ो रूपये की भी कमाई करवा कर देगा

Leave a Comment