Maruti Suzuki Alto K10: मारुति के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, अब Alto K10 पर 49,000 बड़ा डिस्काउंट

Maruti Suzuki Alto K10: मारुति के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, अब Alto K10 पर 49,000 बड़ा डिस्काउंट:-हैल्लों दोस्तो स्वागत है आपका आज हम एक ऐसी कार और कार कम्पनी के बारे में बात करने वाले है जिसने भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी शानदार कार्स के दम पर अपना लोहा मनवाया है साथ ही ये कराड़ों भारतीयों का दिल जीतने में कामयाब हुई है जी हां हम बात कर रहे है मारूति सुजुकी कंपनी की जिसके ब्रांड पर लोग आज भी ऑंख मूंद कर भरोसा करते है आपको जानकर खुशी होगी की मारूति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार Maruti Alto K10 पर ग्राहकों के लिए इस त्योहारी सीजन शानदार डिस्काउंट पेश किया है जिसमें आपको लगभग 49000 रूपऐ तक का डिस्काउंट देखने मिलेगा मारूति की कार्स एक से बढ़कर एक है परंतु इनकी सबसे सस्ती और बेहद लोकप्रिय कार में मारूति अल्टो सर्वोपरी है मारूति ऑल्टो के10 उन लोगों के लिए बेहद अच्छी चॉईस है जो लॉ बजट में अच्छी कार खरीदने की चाहते है

Maruti Suzuki Alto K10

मारूति ऑल्टो के10 के माईलेज में कम्पनी की माने तो ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन में 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है इसके अलावा एमटी गिअर बॉक्स के साथ इस बाईक का माइलेज 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का हो जाता है वहीं आपको सीएनजी में 33.85 किमी/किग्रा का माईलेज मिलेगा वहीं बात करे इसके सुरक्षा फीचर्स की तो सामने की तरफ दो एयरबैग्स एबीएस के साथ ईबीडी रिवर्स पार्किंग सेन्सर और रिवर्स पार्किंग कैमरा देखने मिल जाऐगा

Maruti Suzuki Alto K10 Price

मारूति ऑल्टो के10 कार भारत में आपको टोटल चार वेरिएंट में देखने मिलेगी जो की एसटीडी एलएक्सआई वीएक्सआई और वीएक्सआईप्लस है बात करें कार की कीमत की तो ये कार 3.99 से लेकर 5.96 लाख रूपऐ तक एक्स शो रूम में देखने मिल जाऐगी बात करें डिस्काउंट की तो एरिना डीलरशिप के अंर्तगत मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो कार पर विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट प्रदान कर रही है जिसमें कैश डिस्काउंट एवं एक्सचेंज बोनस के साथ कॉपोरेट डिस्काउंट शामिल है इसके अलावा पैट्रोल /सीएनजी एक्सचेंज बेनिफिट्स, कॉरपोरेट बेनिफिट्स में आपको गजब के डिस्काउंट जो की लगभग 49000 तक के है देखने मिलेंगें

Read Also

Maruti Suzuki Alto K10 Features

कार के बोनट के नीचे की ओर एन्ट्री लेवल हैचबैक की पॉवर के लिए 1.0 लीटर का ड्यूल जेट प्रकार का जेट ईंजन यूज किया गया है जो कि 67बीएचपी एवं 89एनएम का टॉर्क जनरेट कर लेती है जिसे 5स्पीड मेनुअल एवं 5 स्पीड एमटी गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है ये आपको सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध हो जाऐगी जिसका इंजन 57 बीएचपी और 82 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती मिल जाऐगी और ये कार 5 मैन्युल गियर बॉक्स के साथ ऐड की गई है

Maruti Suzuki Alto K10 Finance Plan

यदि बात करे मारूति ऑल्टो के10 के फाईनेंस प्लान की तो इसके लिए आपको 46286 रूपऐ डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करवाना होगा और इस न्यू चमचमाती कार को घर ले जा सकेंगें इसके साथ आपको 60 माह तक 8816 रूपऐ प्रति महिना की दर से ईएमआई भरनी होगी

Leave a Comment