TVS Raider: TVS की इस बाइक ने किया इसको पीछे, जानिए इसके धांसू फीचर्स

TVS Raider: TVS की इस बाइक ने किया इसको पीछे, जानिए इसके धांसू फीचर्स:-हैल्लो फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू आज हम आपको एक ऐसी बाईक के बारे में बताने वाले है जिसका लूक बेहद खतरनाक और माईलेज जबरदस्त होने वाला है अपनी स्पीड और शानदार फीचर्स के दम पर इस बाईक ने भारतीय बाजार में अपना लोहा मनवाया है बाईक हॉल ही में अपने न्यू स्पोर्टी लूक के साथ लॉन्च की गई है और लॉन्च होने के साथ ही बाईक इतनी लोकप्रिय हो चुकी है की ये बेहद डिमांडिग बाईक की श्रेणी में शामिल हो गई है इसी के साथ बाईक का पीकअप भी बेहद तगड़ा देखने को मिलेगा इस रेंज में इतने शानदार लूक की बहुत कम बाईक्स में ही इतना जबरदस्त 70 किमी. प्रति लीटर का माईलेज देखने को मिलता है जो इस बढ़ते पट्रोल के जमाने में किसी वरदान से कम नहीं है क्या क्या है बाईक के बेहतरीन फीचर्स और क्या है बाईक की कीमत जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

TVS Raider Bike

बेहद मेहनत के बाद इस बाईक के स्पोर्टी लूक को डिजाईन कर तैयार किया गया है इसमें एकीकृत एलइडी डीआरएल के साथ साथ आपको एक एलईडी हैडलाईट, बॉडी कलर फ्रंट फेन्डर और कलर हेडलाईट काउल स्प्लिट स्टाइल सैडल ग्रेब रेल एल्यूमीनियम में और एक इन्जन काउल हेतु एक न्यू डिजाईन के साथ मार्केट में पेश की गई है

TVS Raider Bike Price

बाईक के संस्पेशन में 30 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रन्ट फोर्क के आलावा प्रीलोड एजडस्ट होने वाला रिअर मोनो शॉक द्वारा इस ये गाड़ी कन्ट्रोल की जा सकती है इसके ब्रेक संबंधी कार्य के लिए दोनो पहियों पर ड्रम बेक एड किया गया है जिसमें फ्रंट की ओर 240एमएम डिस्क एवं रिअर में 130एमएम ड्रम ब्रेक एड किए गए है साथ ही संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम यूज किए गए है इस जबरदस्त बाईक की कीमत की बात करें तो बाईक की तो ये बाईक आपको ऑन रोड़ 1 लाख 3 हजार रूपऐ के करीब देखने को मिलेगी

Read Also

TVS Raider Bike Features

इसके इंजन में 124.8सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3वी इंजन लगा हुआ है जो 7.500 आरपीएम पर 11.4बीएचपी तक की पॉवर 6000 आरपीएम पर 11.2एनएम का टार्क जेनरेट करती है जिसमें 5स्पीड गिअर बॉक्स एड किया हुआ है टीवीएस रेडर में आपको फ्रन्ट वर्क्स टेलिस्कोपिक एवं अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है इसमें आपको 17 इंचेस के अलॉय व्हील और स्पिलट सीट देखने को मिल जाऐगी और इसकी टॉप स्पीड 99किमी प्रति घंटा है जो की 60 की स्पीड पकड़ते 6 सेकेन्ड्स से भी कम समय लगाऐगी

TVS Raider Bike Finance Plan

यदि आप बाईक को खरीदने की चाह रखते है और बजट अधिक होने के कारण नहीं खरीद पा रहे तो आप इस बाईक को फाईनेंस प्लान के तहत भी खरीद पाऐंगें जिसमें आपको 95500 रूपऐ के करीब लॉन राशि मिलेगी और आप सिर्फ 11000 रूपऐ डाउन पेमेंट चुकाकर बाईक को घर ले जा पाऐंगें और हर माह करीब 3000 रूपऐ की आसान किस्त जमा करवानी होगी

Leave a Comment