Insurance and Risk Management Course: रिस्क मैनेजमेंट क्या है और कैसे बनें रिस्क मैनेजर

Insurance and Risk Management Course: रिस्क मैनेजमेंट क्या है और कैसे बनें रिस्क मैनेजर:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बात करने वाले है जिसे करने के बाद आप हर महीने आराम से 2 से 20 लाख रूपऐ तक सालाना कमा पाऐंगें साथ ही आप ये भी सिखेंगें की किसी भी संस्था अथवा ऑर्गनाईजेशन के अन्तर्गतअपने नुकसान को न्यूनतम और लाभ को अधिकतम कैसे कर सकते है जी हां हम बात कर रहे हैं इंस्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जिसको करने के बाद आप अपने कैरिअर को एक उंची उड़ान दे पाऐंगें और अपना भविष्य उज्जवल कर पाऐंगें क्यूंकि पिछले कुछ सालों में इसका चलन बहुत अधिक हो गया है साथ ही आने वाले समय में भी इसका स्कॉप बहुत अधिक देखा जाने वाला है

Insurance and Risk Management Course

रिस्क मैनेजमेंट का सरल शब्दों में अर्थ जिसमें किसी भी प्रकार की संस्था अथवा ऑर्गेनाईजेशन द्वारा अपने लेनदेन के समान अथवा नुकसान को न्यूनतम और लाभ को अधिकतम कर पाने का मैनेजमेंट करता है अतः रिस्क मैनेजर वो होता है जो संस्था या ऑर्गेनाईजेशन के किसी भी इवेन्ट के रिस्क मैनेजमेंट के कार्य को सम्पन्न करता है

Course Name Certificate in Insurance and Risk Management
Course Duration According to course
Mode of Apply Online & Offline
Official Website Click Here
Post details Course Type

Insurance and Risk Management Course Eligibility Criteria

  • डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है
  • यदि मास्टर कोर्स करना चाहते है तो सलेक्टेड कोर्स में ग्रेजुऐशन होना जरूरी
  • कई विश्वविद्यालय आपके चुने कोर्स के लिए कई वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र भी मांग सकते है
  • कुछ एक युनिवर्सिटिज एडमिशन हेतू एन्ट्रेंस एग्जाम भी करवाती है

Insurance and Risk Management Course के कार्य

  • रिस्क को पहचाने की कला
  • रिस्क को पहचानना और ऑब्जर्वेशन करना
  • पहचाने गऐ रिस्क को निपटाने के लिए सही तरीको का चयन
  • रिस्क मैनेजमेंट मैथड़ अप्लाई करना
  • प्रोग्राम का ओवरव्यू एवं ऑपरेशन करना

Insurance and Risk Management Course हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • बैंक डिटेल
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • वैद्य मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी

Read Also

Insurance and Risk Management Course के बाद जॉब प्लेसमेंट

  • डिजिटल रिस्क मैनेजर
  • परफॉर्मेंस एंड रिस्क मैनेजर
  • फ़ाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
  • रिस्क एनालिस्ट
  • रिस्क मैनेजमेंट एडवाइजर
  • रिस्क मैनेजर
  • रिस्क सर्वेयर
  • फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन
  • रिस्क मैनेजमेंट कंसलटिंग फर्म
  • साइबर सिक्योरिटी फर्म

Insurance and Risk Management Course हेतू भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

  • आईएसबीएम पुणे द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
  • जम्मू यूनिवर्सिटी
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • बीएचयू वाराणसी द बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • बीके स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद
  • सीएमजे यूनिवर्सिट शिलांग

Insurance and Risk Management Course हेतू आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम सलेक्टेड यूनिवर्सिटी की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशर करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम एवं पासवर्ड मिलेगा
  • साईन करने के बाद आप जिस कोर्स को करना चाहते है उसे सलेक्ट करें
  • आवेदन फार्म में शैक्षणिक योग्यता कैटेगिरी आदि भरे
  • अंत में आवदेन शुल्क जमा करवाकर आवेदन फार्म जमा करवा दें।

नोट-कुछ युनिवर्सिटिज एडमिशन हेतू एन्ट्रेन्स एक्जाम भी कन्टक्ट करवाती है इसके लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और रिजल्ट आ जाने के बाद काउन्सलिंग का इंतजार करना होगा आपके परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार आपको सलेक्ट किया जाऐगा और इसके बारे में एक लिस्ट जारी कर दी जाऐगी

Insurance and Risk Management Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment