How to Lock Sim Card:- Sim कार्ड पर ऐसे लगाए ‘ताला’, फोन चोरी होने पर भी कोई नहीं कर पाएगा नंबर का गलत इस्तेमाल

Sim पर ऐसे लगाए ‘ताला’, फोन चोरी होने पर भी कोई नहीं कर पाएगा नंबर का गलत इस्तेमाल:- नमस्कार साथियों, आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल और सिम कार्ड को सिक्योर रखना चाहते है हर कोई इन्सान अपने मोबाइल को तो लोक कर पासवर्ड डाल देते है लेकिन वही अगर कोई आपके मोबाइल से सिम कार्ड को निकाल कर लेकर चला जाये तो आपके सिम कार्ड से कोई भी व्यक्ति गलत इस्तेमाल कर सकता है सिम का लॉक करके आप साइबर फ्रॉड या फिर नुकसान से बच सकते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Android और i-phone दोनों में सिम को लॉक करने के तरीके के बारे में बताने वाले है आप आसनी से अपने सिम कार्ड को ताला लगवा सकते है |

How to Lock Sim Card

मोबाइल में सिम कार्ड नही है तो यह मोबाइल एक प्रकार का डिब्वा होता है आप सिम कार्ड की सहायता से कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि चलाते हैं। स्मार्टफोन और उसके डेटा को सेफ रखने के लिए हम फिंगरप्रिंट, पैटर्न लॉक, फेस लॉक, पास कोड जैसे फीचर का इस्तेमाल करते हैं यह सभी लोक फीचर्स हमारे मोबाइल को सेफ रखते है अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाये और कोई आपका सिम कार्ड निकाल कर गलत इस्तेमाल कर ले क्या आप जानते है की सिम कार्ड की सिक्यूरिटी से लापरवाही करना आपके लिए बड़ा नुखसान का सामना बन सकता है क्या आपके मोबाइल की तरह सिम कार्ड को सिक्योर करने पर ध्यान दिया है तो आइये हम आपको अपने मोबाइल की तरह सिम कार्ड को लोक कर सकते है |

सिम कार्ड को लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाये तो मोबाइल में डाला हुआ सिम कार्ड का कोई भी दुरुपियोग नही कर सकता है  आप अपने सिम कार्ड को सिंपल पिन के जरिय लोक कर सकते है अगर आप सिम कार्ड को लॉक करते हैं और कोई आपका फोन पाकर उसके सिम को निकाल कर दूसरे डिवाइस में डालता है को उसे पिन को डालना पड़ेगा। बिना पिन डाले सिम एक्टिव नहीं होगा यह लॉक आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर डाल सकते है निचे हम आपको Android और i-phone दोनों में सिम को लॉक करने के तरीके के बारे में बताने वाले है |

iPhone में सिम कार्ड को इस तरह से लॉक करें:- 

  • सबसे पहले आपको आई फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा |
  • सेटिंग में आपको मोबाइल का आप्शन देखाई देगा |
  • उसके बाद आपको सिम पिन का आप्शन देखाई देगा |
  • अब आपको सिम टॉगल को ऑन करने के बाद पिन सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • पिन को सेट करने के बाद आपको OK के बटन पर क्लिक करना होगा |

Android में इस तरह से सिम कार्ड को करें लॉक:- 

  • सिम को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा |
  • अब आपको सिक्योरिटी और बायोमैट्रिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • सिक्योरिटी में आपको सिम कार्ड लॉक का आप्शन देखाई देगा |
  • अब आपको सिम कार्ड को टॉगल ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आप अपने अनुशार सिन कार्ड पर पिन डाल सकते है और सिम कार्ड को लॉक कर सकते है |

Leave a Comment