Honda SP 125 खरीदना हुआ आसान, बस हर महीने 3,075 की किस्त पर ले जाए घर

Honda SP 125 खरीदना हुआ आसान, बस हर महीने 3,075 की किस्त पर ले जाए घर:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त बाईक के बारे में बताने वाले है जिसका शानदार लूक जबरदस्त माईलेज और पॉवरफूल इंजन देखकर अन्य बाईक्स कम्पनियों के पसीने छुट रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं Honda SP 125 होन्डा एसपी 125 के बारे में जिसका न्यू लूक कमाल के फीचर्स और स्पेसिफीकेशन के दम पर ये बाईक बेहद लोकप्रिय हो रही है साथ ही बाईक का माईलेज इतना तगड़ा रखा गया है कि आप भी दंग रह जाऐंगें और इसकी कीमत की बेहद किफायती रखी गई है जानेंगें बाईक की सारी खुबिया साथ ही साथ ही जानेंगें इसके कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तो बने रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़े और अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे

Honda SP 125 Bike Price

बाईक की कीमत की बात करें तो ये कमाल की बाईक आपको 100283 रूपऐ ऑन रोड देखने को मिल जाऐगी आपको बता दे होन्डा कम्पनी ने हाल ही में न्यू लूक के साथ अपनी जबरदस्त बाईक होन्डा एसपी 125 को हाल ही में लॉन्च किया है यदि बाईक की माईलेज की बात करें तो ये बाईक आपको बेहद शानदार 70 तक का माईलेज प्रदान करती है साथ ही बाईक आपको 3 तरह के वेरिऐंट और 07 कलर्स के साथ देखने को मिल जाऐगी और ये डिस्क और ड्रम वेरिएंट दोनो में देखने मिल जाऐगी

Read Also

Honda SP 125 Bike Features

अगर बाईक के फीचर्स की बात करें तो इस होन्डा एसपी 125 बाईक में आपको फूल्ली डिजिटल प्रकार का डिस्प्ले देखने के साथ स्पीडोमीटर ट्रीप मीटर टेको मीटर गिअर पोजीशन फ्यूल गेज सर्विस प्रकार का इंडिकेटर स्टेन्ड अलर्ट रीअल टाईम वॉच एंड रिअल टाईम माईलेज जैसे बेहतरीन फीचर्स एड किए मिल जाऐंगें

बात करें यदि होन्डा एसपी 125 के इंजन की तो इसमें आपको 123.94 सीसी प्रकार का एअर कूल्ड सिंगल सिलेन्डर देखने को मिलेगा जो की 7500 आरपीएम पर 10.7बीएचपी की पॉवर और 6000 आरपीएम पर 10.9 एनएम की पीक टार्क जनरेट करती मिल जाऐगी जिसे 5 स्पीड गिअर बॉक्स के साथ अटैच किया गया है साथ ही इसे एक ऑनबॉर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम के साथ प्रीपेयर किया गया है जो कुछ भी मिस्टेक होने पर बाईक राईडर को सूचित कर देती है

इस बाईक के सस्पेंशन में आपको टेलीस्कॉपिक एवं बैक साईड में हाईड्रोलेक सस्पेंशन का यूज की बात करें इसके ब्रेकिंग की तो इसमें सीबीएस सिस्टम के साथ आपको डिस्क और ड्रम दोनों वेरिएंट देखने मिल जाऐंगें

Honda SP 125 Bike Finance Plan

होंडा की सबसे ज्यादा ब्रिकी करने वाली बाईक 125सीसी सेगमेंट की है और यदि आपका बजट इस बाईक को खरीदने जितना नहीं है तो कम्पनी ने इसके लिए कई प्रकार के फाईनेंस प्लान लॉन्च किए जिसके द्वारा आप इसे खरीद सकते है आपको बता दें इस बाईक को घर ले जाने के लिए आपको 10999 रूपऐ डाउन पेमेंट चुकाना होगा 3 साल के तक आपको हर माह 3075 की आसान किस्त के साथ मात्र 6.99 प्रतिशत ब्याज रेट के साथ देना होगा और इस बेहतरीन बाईक को अपना बना सकते है

Leave a Comment