Diwali 2023: इस दिवाली अपने घर को तेल से नहीं बल्कि पानी वाले दीये से करें रोशन, जानें कैसे

Diwali 2023: इस दिवाली अपने घर को तेल से नहीं बल्कि पानी वाले दीये से करें रोशन, जानें कैसे:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको दिवाली के त्योहार से जुडी हुई एक जानकरी के बारे में बतायेगे वैसे दिवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है और जैसा की आपको पता है की इस दिन खास तौर पर दीया जलाने की परंपरा है इसके साथ ही दीया जलाकर घर को रोशन किया जाता है लेकिन आप इस बार तेल के बजाय पानी के दीपक जला सकते हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

कब है दिवाली का त्योहार

हम आपको बता दे की दिवाली एक प्रमुख भारतीय त्योहार है जो पूरे देश में खुशी और उत्सव के साथ मनाया जाता है इसके साथ ही इस अवसर पर घरों को सजाने-सवारने का महत्व बढ़ जाता है और रोशनी के दीपकों को जलाकर सुंदरता और प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा और इस दिन खास तौर पर दीया जलाने की परंपरा है अब आप अपने घर में तेल के बजाय पानी के दीपक जला सकते हैं

पानी वाला दीया

अगर आप इस दिवाली कुछ यूनिक लाइट लगाना चाहते हैं तो पानी वाला दीया बेस्ट है इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी वैसे इसमें बस पानी डाले और दीया जल जाएगा पानी वाला दीया आप मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर यह बाजारों में आसानी से मिल जाएगा इस बार लोग झालर वाली लाइट्स के जगह पानी वाली दीया खूब खरीद रहे हैं साथ ही पानी से जलने वाले दीपक लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है

पानी वाले दीपक में बैटरी लगी होती है और पानी डालने पर सेंसर की मदद से जलना शुरू कर देता है साथ ही पानी वाला दीया एकदम तेल वाले दीया के तरह जलता है वैसे यह देखने में काफी खूबसूरत है और बाजारों में भी इन दीया की डिमांड बढ़ गई है

Read Also

रिफ्लेक्शन वाला दिया

दिवाली पर आप रिफ्लेक्शन वाला दिया भी जला सकते हैं वैसे इन दीपकों में एक विशेष धातुक चिल्ला लगा होता है जो उस दीपक के चिह्न, रंग, और आकर्षण को बढ़ाता है और धातुओं के चिल्ले के कारण विशेष रौशनी छोड़ते है वैसे पानी डालते ही यह दीया जल जाता है और साथ ही में अपने चारों और पछाई बना देता है जो कि काफी सुंदर दिखता है पानी वाला दीया जलाने के कई फायदे हैं इस दीया को जलाने से हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा

Leave a Comment