Digital Photography Course: फोटोग्राफी का है शौक तो ऐसे बनाएं करियर, इन कोर्सेज से मिलेगी हाई सैलरी

Digital Photography Course: फोटोग्राफी का है शौक तो ऐसे बनाएं करियर, इन कोर्सेज से मिलेगी हाई सैलरी:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाले है जिसे करने के बाद आप एक हाई सैलेरी जॉब के साथ साथ खुद का बिजनेस भी कर शुरू कर पाऐंगें वर्तमान के साथ भविष्य में भी इस क्षेत्र में बेहद स्कोप है जी हां हम बात कर रहे है कैरिअर इन फोटोेग्राफी कोर्स की जिसे करने के बाद आप हुनर के साथ एक अच्छी खासी सैलेरी एक अच्छा खासा कैरिअर इस फोटोग्राफी क्षेत्र में बना पाऐंगें इसके अलावा कई नेशनल एवं इंटरनेशल कंपनियां भी इसके लिए रिक्रुटमेंन्ट्स प्रोवाईड करवाती है आप भी कैसे कर पाऐंगें ये कोर्स और क्या है इसके फायदे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारे इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

Digital Photography Course

Course Name Certificate in Digital Photography
Mode of Apply Online & Offline
Course Duration According to course
Official Website Click Here
Article Category Course Type

Digital Photography Course Eligibility Criteria

अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है यदि ग्रेजुऐशन इन फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स के पश्चात् आपको यदि मीडिया और जर्नलिज्म में 1 या साल का नॉलेज है तो आपको जॉब प्रेफरेंस दी जाऐगी आपके परपज का स्टेटमेंट, रिकमेन्डेशन का लैटर और ऐकेडमिक ट्रांसस्क्रिप्ट की भी जरूरत हो सकती है

फोटोग्राफी में जॉब रिक्रुटमेन्ट्स करिअर

इवेन्ट फोटोग्राफर रूप में :-इसमें किसी भी पार्टी शादीयों में समारोह उत्पादों, इवेन्ट संगीत कार्यक्रम आदि के दौरान फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफरर के रूप में जॉब अवसर मिलता है

पत्रकारिता फोटोग्राफर के रूप में :-इसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों न्यूज बुलेटिन के फोटो एवं अन्य प्रकार के खबर से संबंधित पोस्ट को न्यूज पेपर में भेजते है जिन्हे फोटो जर्नलिस्ट करते है ये पत्रकार फ्रीलांसरों के रूप में भी काम कर सकते हैं।

फैशन फोटोग्राफर के रूप में :-इसमें फोटोग्राफर्स द्वारा मॉड्ल्स ग्लैमर्स की फोटोस क्लिक की जाती है इसके अलावा ये फोटोग्राफर बाहरी संस्थाओं और स्टूडिओं पर भी काम किया करते है

वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर के रूप में :-इसमे वन्यजीव जन्तुओं के विभिन्न तरह के पहलुओं को कैमरे के माध्यम से क्लिक किया जाता है जो की विभिन्न प्रकार के चैनल्स और अनेक प्रकार की पत्रिकाओं से जुड़े रहते है जिन्हे वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर कहा जाता है जिसे भिन्न भिन्न तरह के पशु पक्षियों जीव जन्तुओं जानवरों की फोटो लिए रखा जाता है

एडवरटाईजमेंट फोटोग्राफर के रूप में :-एडवरटाईजमेंट फोटोग्राफर वे है जो किसी प्रकार के पॉपुलर विज्ञापन के लिए फोटोज क्लिक करते है और विज्ञापन ऐजेंसीज में कार्य करते है

एरिअल फोटोग्राफर के रूप में:-विभिन्न प्रकार के समाचार सेना के उद्देश्यों में प्राकृतिक आपदा युद्ध अथवा उड़ान से समान की हवाई फोटोज लेने के लिए एरिअल फोटोग्राफर की आवश्यकता होती है

Read Also

फ्री फोटोग्राफी हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • पांच पासपोर्ट साईज फोटो
  • आरसेटी केन्द्र पर अपना रजिस्ट्रेशन

Digital Photography Course के लिए आवेदन कैसे करे

  • सर्वप्रथम अपने पंसदीदा फोटोग्राफी कोर्स की आफिशियली वेबसाईट पर जाऐ
  • अब ध्यानपूर्वक चुने गऐ कोर्स और उसकी कॉलेजेस की योग्यता का पढ़े अब यदि ऐन्ट्रेस एग्जाम है तो आपके योग्य एग्जाम को चुने
  • टेस्ट स्कोर बेहद आवश्यक है तो क्यूंकि कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ऐंट्रेंस एग्जाम क्लिअर करना जरूरी है
  • रिजल्ट आ जाने के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर ले और प्रक्रिया को फोलो करें
  • आपके द्वारा सलेक्टेड कोर्सेज एवं कॉलेज को काउंसलिंग मे स्लेक्ट कर ले
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद डॉक्यूमेन्ट्स जमा करा दे

Digital Photography Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment