Certificate in Fine Arts Course: 12वीं कक्षा के बाद करें फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा, जानिए कोर्स डिटेल

Certificate in Fine Arts Course: 12वीं कक्षा के बाद करें फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा, जानिए कोर्स डिटेल:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका आज हम आपको एक ऐसे कोर्स से रूबरू करवा रहें हैं जिसको करने के बाद कला के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ सकते है अपने कैरिअर को आसमान की उचांईयों तक ले जा सकते है और ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं कला के अत्यंत विशाल क्षेत्र को हम एक परिभाषा में परिभाषित नहीं कर सकते जी हंा हम बात कर रहे हैं कला का महत्वपूर्ण क्षेत्र फाईन आर्ट कोर्स की जिसमें न केवल रंग और पेंटिंग सम्मिलित है बल्कि ये हमारी सोच से कहीं ज्यादा सोच से परे है इसमें इंटीरिअर डिजाईनिंग ग्राफिक डिजाईनिंग चित्र मिट्टी के बर्तन रंगमंच म्यूजजिक डांसिग एनीमेशन एवं वास्तुकला सम्मिलित है इनमें से किसी भी क्षेत्र में आप अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो आपको फाइन आर्ट्स चूज करना चाहिए जिसके अंतर्गत कोर्स कर आप बेहद शानदार करिअर बना सकते है क्या है इस कोर्स की पात्रता और किस प्रकार करना है इसके लिए आवेदन जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढ़े

Certificate in Fine Arts Course

फाईन आर्ट कोर्स के विभिन्न रूप है जिसमें फोटोग्राफी पेंटिंग्स मूर्तिया वास्तुकला थिएटर्स आदि के निर्माण का अध्ययन किया जाता है इस फाईन में अभ्यर्थी कई प्रकार के स्तर अर्थात् 10 वीं क्लास के बाद 12वीं क्लास के बाद और ग्रेजुऐशन के बाद भी इसमें कोर्स कर सकते हैं

Certificate in Fine Arts Course Highlights

Course Name Certificate in Fine Arts
Course Duration According to Course
Mode of Apply Online & Offline
Official Website Click Here
Post Details Course Type
Mode of Language HIndi & English

Fine Arts Course Eligibility Criteria

  • अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12 वीं कम से कम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की हो
  • किसी भी सब्जेक्ट में अभ्यर्थी इस कोर्स हेतू पात्र है परंतु आर्ट्स के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाऐगी
  • इस हेतू आपको आर्ट में ग्रेजुएशन करनी होगी जैसे बैचलर्स इन फाईन आर्ट्स या बेचलर्स ऑफ डिजाईन इत्यादी
  • इस कोर्स के ज्ञान के लिए आप बीएफए बैचलर्स ऑफ फाईन आर्ट्स इन पेंटिंग्स भी कर पाऐंगें
  • इस कोर्स की मास्टर डिग्री के लिए आपके पास पहले से फाईन आर्ट्स में अथवा संबंधित सबजेक्ट में बैचलर्स डिग्री होनी अनिवार्य
  • भारत में आर्ट्स में करिअर बनाने के हेतू कई कॉलेजेस अपनी प्रवेश परीक्षाऐं भी आयोजित करवाती रहती है जिसमें से कुछ इस प्रकार है जैसे की NID,NIFT और CET इत्यादि

Fine Arts Course के बाद जॉब प्लेसमेंट इन टॉप कम्पनीज

  • 3D विज़ुअलाइज़र
  • आर्ट हिस्ट्रीयन
  • आर्टिस्ट
  • एनिमेटर
  • कार्टूनिस्ट
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • ग्राफिक डिज़ाइनर
  • डिजाइन ट्रेनर
  • फाइन आर्टिस्ट
  • फ़ोटोग्राफ़र

Read Also

Fine Arts Course के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ई मेंल आईडी
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक डिटेल्स
  • अपडेटेड रिज्यूमे

Fine Arts Course के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम अपनी सलेक्ट की हुई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा यहां रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा
  • वेबसाईट में साईन इन करने के बाद आपको अपने पंसदीदा कोर्स का चयन करना होगा
  • अब सामने आऐ एप्लीकेशन फार्म में शैक्षणिक योग्यता वर्ग आदि भरें
  • अब निर्धारित आवेदन शुल्क पे करने के बाद एप्लीकेशन फार्म सबमिट कर दे

Fine Arts Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment