Yamaha YZF-R3 नए अवतार में कहर बरसाने के लिए तैयार, नए फीचर के साथ होगी इस तारीख को लॉन्च

Yamaha YZF-R3 नए अवतार में कहर बरसाने के लिए तैयार, नए फीचर के साथ होगी इस तारीख को लॉन्च:-नमस्कार साथियों स्वागत हैं आपका आज हम आपको एक ऐसी जबरदत बाईक के बारे में बताने वाले हैं जिसने लॉन्च के साथ ही बाज़ार में कहर बरपा दिया हैं ऐसा लगता हैं ये बाईक नहीं पूरा का पूरा पॉवर हाउस हैं बाईक का लुक बेहद शानदार बेहद पॉवरफुल रेंज और अन्य दमदार स्पेसिफिकेशन के दम पर बाईक सभी बाईक लवर्स के दिल पर राज करती नज़र आ रही हैं बतादे कि विश्वप्रसिद्ध कंपनी यामाहा ने अपना नया अवतार Yamaha YZF-R3 भारत में उतारने को पूरी तरह से तैयार हैं आइये जानते है इस शानदार बाईक की क्या है कीमत और क्या हैं फीचर्स

Yamaha YZF-R3 Bike

Yamaha YZF-R3 यह बाइक हाल ही में जापान में लॉन्च करी गई हैं इसके बाद भारत में इस बाइक का क्रेज बहुत बढ़ गया जिसके कारण यामाहा कंपनी ने पुष्टि करके बताया कि वह अपनी स्पोर्ट बाइक को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली हैं यामाहा कंपनी ने इस बाइक को बाहर के देश में हुए एग्जीबिशन में भी रिवील किया था

यामाहा की तरफ से आने वाली यह बाइक एक स्पोर्ट बाइक के रूप में देखने को मिलेगी और यह बाइक 300 सीसी के सेगमेंट के साथ देखने को भी मिलेगी और बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बताया गया कि इस बाइक में 14 लीटर की टंकी और ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा और इस गाड़ी का कुल वजन 173 kg का होने वाला हैं

Yamaha YZF-R3 Bike लॉन्चिंग डेट

यामाहा YZF-R3 बाइक की लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इस बाइक की लॉन्चिंग डेट कंपनी आगे बढाती ही जा रही है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक भारतीय बाजार में 15 दिसंबर 2023 के आस-पास लांच होने की उम्मीद है

Yamaha YZF-R3 Bike Price

यामाहा YZF-R3 कम कीमत में आने वाली एक सपोर्ट बाइक होने वाली हैं बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये तक रहने की उम्मीद की जा रही है

Yamaha YZF-R3 Bike Design

यामाहा YZF-R3 यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलने वाली है लाल, ब्लैक और ब्लू इस बाइक को शानदार लुक देने के लिए इन्होंने आगे की तरफ टेल हेडलाइट,हेडलैंप,टिल्ट हैंडल, इंडिकेटर और बाइक की टंकी पर अलग-अलग यामाहा के लोगों, और एक बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन ब्लू,वाइट और ब्लैक के साथ इसको एक बेहद ही यूनिक लुक दिया है जिसके कारण यह बाइक का क्रश भारतीय बाजार में बढ़ता ही चला जा रहा है

Read Also

यामाहा YZF-R3 इस बाइक की खूबियां की तरफ नजर डाली जाए तो इसमें बेहतरीन खूबियां देखने मिलने वाली है जैसे की 3 से 4 इंच की डिस्प्ले, एलईडी टेल हेडलाइट, हेडलैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी, 6 गियरबॉक्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और टेक्नो मीटर जैसे बहुत ही शानदार फीचर इस बाइक में देखने मिलने वाले हैं

Yamaha YZF-R3 Bike Features

फीचर्स की बात करे तो इसमे मिलने वाला हैं एबीएस डुअल चैनल, मोबाइल कनेक्टिविटी, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ईंधन गेज, टैकोमीटर एनालॉग विशेषता

Yamaha YZF-R3 Bike Engine

यामाहा YZF-R3 इस स्पोर्ट्स बाइक को पावर देने के लिए 321cc का लिक्विड कूल्ड का स्टॉक का इंजन देखना को मिलने वाला है और यह इंजन मैक्स पावर 29.6 Nm @ 9000 rpm की पावर ज़नरेट करता है इसी के साथ 26.31 kmpl की बेहतरीन माइलेज निकाल करके देता है

Leave a Comment