केटीएम का खेल खत्म करने आ रही है Yamaha MT-03 धांसू अंदाज और आधुनिक फीचर्स के साथ, जल्द होगी लॉन्च

केटीएम का खेल खत्म करने आ रही है Yamaha MT-03 धांसू अंदाज और आधुनिक फीचर्स के साथ, जल्द होगी लॉन्च:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त धांसु बाईक के बारे में बताने वाले है जिसने अपने लॉन्च से पह ले ही भारतीय बाजार मे अफरा तफरी मचा दी है बाईक लूक वाईज इतनी शानदार है कि लोग इसे देख अपने दांतों तले अंगुलिया चबाने को मजबूर हो गए हैं बाईक्स के लूक को देखकर ही अन्य बाईक कंपनीज ने अपने हाथ खड़े कर दिए है बाईक के स्पेसिफिकेशन और अन्य प्रकार के फीचर्स देखकर अन्य कंपनियां सदमें से बाहर नहीं निकल पा रही हैं जी हां हम बात कर रहे हैं विश्व प्रसिद्ध गाड़ियों का निर्माण करने वाली यामाहा कम्पनी की जबरदस्त बाईक Yamaha MT-03 Bike यामाहा एमटी-03 बाईक के बारे में बाईक में आपको भर भर के अत्याधुनिक फीचर्स एड किए मिलेंगें क्या है इस धांसू बाईक की कीमत और जानेंगें इसके तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक इस पोस्ट को पुरा पढ़े

Yamaha MT-03 Bike Price

यामाहा एमटी-03 बाईक की कीमत की बात करें तो ये जबरदस्त बाईक फिलहाल लॉन्च न होेने के कारण इसकी सही कीमत का पता नहीं चल पाया है वहीं बाईक्स एक्सपर्ट्स की माने तो बाईक आपको भारतीय बाजार में 3.50 लाख रूपऐ से लेकर 4 लाख रूपऐ तक एक्स शोरूम में मिल सकती है और ये बाईक भारत में आपको दिसम्बर 2023 में लॉन्च होने की पूरी संभावना है

Yamaha MT-03 Bike Features

यामाहा एमटी-03 बाईक के फीचर्स में आपको फूल्ली डिजिटल इस्ट्रमेंट्स क्लस्टर को एड किया जाने वाला है जिसके अंतर्गत आपको स्पीडोमीटर ट्रीपमीटर गिअर पोजीशन टेकोमीटर ईंधन गैज स्टेंड अलर्ट सर्विस इन्डीेकेटर रीअल टाईम अलर्ट के साथ अत्याधुनिक प्रकार के फीचर्स जिसमें र्स्माअफोन कनेक्टिविटी एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट स्मार्ट असिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसी कमाल की सुविधाऐं इस गजब की बाईक में आपको देखने मिलेगी

Read Also

Yamaha MT-03 Bike Engine and Design

यामाहा एमटी-03 बाईक का ईंजन की बात करें तो बाईक में आपको 321सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर ईंजन मिल सकता है जो की 42बीएचपी की पॉवर और 29.6एनएम की पीक टार्क जनरेट करने की पूरी संभावना है जिसे 6 स्पीड गिअर बॉक्स के साथ अटेच किया जाने वाला है साथ के साथ बाईक की राईडिंग को शानदार और आसान बनाने के लिए स्लीप एंड असिस्ट क्लच का भी ऑप्शन देखने मिलने वाला है वहीं अगर बात बाईक के डिजाईन की है तो बाईक की डिजाईन में आपको बाईक फूल्ली फेयर्ड एर्गोनॉमिक्स के साथ एक स्ट्रीटफाईटर डिजाईन एवं इसके स्टाईलिंग तत्व में आपको एलईडी डीआरएल विथ प्रोजेक्ट स्टाईल हेडलाईट के साथ अटैच मिलेगा साथ ही इसमें मस्क्यूलर टैंक एक साईड स्लन्ग एग्जॉस्ट एक स्प्लिट स्टाईल सीट से इस बाईक में चार चांद लगने वाले हैं

Yamaha MT-03 Bike Finance Plan

यामाहा एमटी-03 बाईक के फाईनेंस प्लान की बात करें तो इस जबरदस्त बाईक फिलहाल लॉन्च न होेने के कारण इसकी सही कीमत का पता नहीं चल पाया है जिस कारण इसके फाईनेंस प्लान का अंदाजा लगा पाना संभव नहीं है लेकिन बाईक के लॉन्च होने के साथ ही कम्पनी द्वारा बाईक्स में कई तरह के बेहतरीन आर्फस के साथ फाईनेंस प्लेन पेश किए जाऐंगें जिससे आम आदमी भी इस बाईक्स को खरीदने का सपना सच कर सकेे

Leave a Comment