TVS Raider Bike: स्पोर्टी लुक के साथ अपने माइलेज से ढा रही कहर, बजाज से लेकर होंडा टेंशन में

TVS Raider Bike: स्पोर्टी लुक के साथ अपने माइलेज से ढा रही कहर, बजाज से लेकर होंडा टेंशन में:-हैल्लो फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम बात करने वाले है एक ऐसी बाईक की जो की अपने जबरदस्त लूक और खतरनाक माईलेज के दम पर इतनी फेमस हो रही है कि हर किसी की जुबान पर इस बाईक का नाम है इस बाईक के बाजार में कदम रखते ही अन्य बाईक्स कम्पनिया सदमे में चली गई है भारतीय बाजार में ये बाईक उतरने के साथ ही बेहद डिमांडिंग बाईक्स की लिस्ट में शुमार हो चुकी है जी हां हम बात कर रहे है टीवीएस कम्पनी की टीवीएस राईडर बाईक के बारे में जो की अपनी सभी खुबियों के दम पर बाजार मे कहर ढा रही है क्या है बाईक के कमाल के फीचर्स और क्या है बाईक की कीमत जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारे इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

TVS Raider Bike

बाईक में आपको न्यू स्पोर्टी लूक के साथ साथ अपने अपडेटेड पोर्टफोलियों मिलेगा जिसके लिए बेहद मेहनत की गई थी इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलइडी हैडलाईट बॉडी कलर फ्रंट फेन्डर कलर हेडलाईट काउल के साथ साथ एल्यूमिनियम गै्रब रेल स्प्लिट स्टाईल सेंडल और इंजन काउल ये सब आज की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेश किए है इस बाईक में आपको जबरदस्त 70 किमी प्रति लीटर तक का माईलेज मिलने वाला है इसे फिलहाल भारत में चार तरह के वैरिएंट में एवं 10 कलर के साथ बाजार में पेश किया गया है गाड़ी का शानदार लूक वाला फ्यूल टेंक 10 लीटर कैपेसिटी के साथ मिलेगा और गाड़ी का वेट 127 किग्रा रखा गया है

TVS Raider Bike Price

आपको जानकर खुशी होगी की टीवीएस कंपनी ने हाल ही में टीवीएस राईडर बाईक का न्यू सिंगल सीट वैरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 93700 रूपऐ के आसपास रखी गई है और इसका अन्य स्प्लिट सीट वेरिऐंट एवं टॉप स्पेक एसएक्स वैरिएंट की कीमत लगभग 94700 से 100800 के आसपास एक्स शो रूम प्राईस रखी गई है

Read Also

TVS Raider Bike Features

इसके सबसे तगड़े फीचर में आपको टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट देखने मिलेगा इसके अलावा 5 इंच की फूल्ली डिजिटल इन्स्ट्रमेन्ट क्लस्टर डिजिटल डिस्प्ले के उपर स्पीडोमीटर टेकोमीटर गिअर पोजीशन फ्यूल गेज सर्विस प्रकार के इंडीकेटर स्टेंड अलर्ट रीयल टाईम रीड आउट एवं स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी ब्लूटुथ कनेक्टिविटि कॉल एसएमएस अलर्ट ईमेल नोटीफिकेशन और एक यूएसबी पोर्ट मोबाईल चार्जिंग के लिए दिया गया है बात करें ईंजन की तो इसमें आपको 124.8 सीसी सिंगल सिलेन्डर एयर कूल्ड तीन वॉल्व इंजन का यूज हुआ है जो की 7500 आरपीएम पर 11.2बीएचपी की पॉवर और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करती मिलेगी और इंजन 5 स्पीड गीअर बॉक्स से कनेक्ट है ये बाईक सिर्फ 5.9 सैकेन्ड में 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड ले लेती है जो बेहद जबरदस्त है

TVS Raider Bike Finance Plan

टीवीएस राईडर बाईक पर लोन अप्रूव होते ही आपको 15000 रूपऐ बतौर डाउनपेमेंट जमा कराना होगा और 3 साल तक हर महीने की 3231 की आसान किस्त चुकाकर आप इस बाईक को खरीदने के सपने को सच कर पाऐंगें

Leave a Comment