खूब कराएगा टाटा का यह Stock कमाई, तोड़ा 52 सप्ताह का High

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हो और आप किसी भरोसेमंद और फंडामेंटल रूप से मजबूत स्टॉक को ढूंढ रहे हो तो टाटा का यह स्टॉक आपकी काफी ज्यादा कमाई करा सकता है। ज्यादातर निवेश को को ऐसे स्टॉक्स के बारे में पता नहीं होता है , तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं की टाटा का ऐसा कौन सा स्टॉक है जो आपकी बढ़िया कमाई कर सकता है ओर टाटा के इस stock ने बीते समय में कितना रिटर्न दिया है।

टाटा के कौन से Stock से होगी बढ़िया कमाई

टाटा ग्रुप के बहुत सारे स्टॉक बाजार में ट्रेड कर रहे हैं इन बहुत सारे स्टॉक्स के बीच के अंदर से टाटा पावर का एक बहुत शानदार स्टॉक से है इस स्टॉक के अंदर बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिली है इस स्टॉक के अंदर इतनी ज्यादा उछल हुई है कि स्टॉक ने अपने 52 सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर को तोड़ दिया है इससे साफ पता चल रहा है कि  स्टॉक के अंदर खरीददार करने वाले व्यक्तियों की ज्यादा संख्या है जिसके चलती यदि आप सही समय पर स्टॉक पकड़ लेते हो तो आपको बढ़िया मुनाफा देखने को मिल सकता है। 1 दिन के अंदर ही टाटा के इस स्टॉक के अंदर 3.93% की विशाल देखने को मिली है जिसके कारण यह स्टॉक बढ़कर 278 रुपए पर बंद हुआ है। टाटा पावर के इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 22% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। जिसके चलते यदि आप इस स्टॉक को खरीदने हो तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदे का सोदा साबित हो सकता है।

टाटा पावर के स्टॉक को लेकर विशेषज्ञों की सलाह

टाटा पावर के स्टॉक के अंदर दम देखते हुए बड़े-बड़े स्टॉक बाजार विशेषज्ञ भी टाटा पावर के Stock को खरीदने के पीछे पड़ गए हैं और उन सभी ने स्टॉक को लेकर अपना बयान भी जारी किया है स्टॉप बॉक्स के डेरिवेटिव और टेक्निकल एनालिस्ट ने कहा है यदि इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 270 के ऊपर क्लोज हो जाती है तो फिर अगला टारगेट ₹300 रहेगा इस कंपनी के स्टॉक में आगे आपको बहुत कम दिनों में ही 10% का मुनाफा देखने को मिल सकता है। वही आईडीबीआई कैपिटल के प्रभाकर का भी यही मानना है।

टाटा पावर स्टॉक के तिमाही नतीजे

किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने से पहले आपको उसके तिमाही नतीजे को जान लेना चाहिए । इससे आपको कंपनी के Stock पर और ज्यादा भरोसा पड़ता है तिमाही नतीजे के बारे में बात कर दो कंपनी का नेट प्रॉफिट 900% बड़ा है जी और वही रूपों में देखे तो कंपनी को करीब 1017 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है खास तौर पर कहे तो कंपनी की आमदनी बड़ी है जिसके चलते कंपनी को और ज्यादा मुनाफा हुआ है वहीं पिछले वर्ष की तिमाही के बारे में बात कर दो कंपनी को करीब 935 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था।

 

इन सभी बातों के बारे में जानने के बाद में आप कंपनी के स्टॉक को खरीदना चाहते होंगे लेकिन आपको थोड़ी समझदारी से कार्य करना है पहले विशेषज्ञों की सलाह लेनी है फिर उसके बाद में आपको इस स्टॉक को खरीदना है।

Leave a Comment