SSY Scheme: 10 साल से कम उम्र की बिटिया को पढ़ाई के साथ दें ये तोहफा, होश संभालते ही कहेगी- वाह पापा!

SSY Scheme: 10 साल से कम उम्र की बिटिया को पढ़ाई के साथ दें ये तोहफा, होश संभालते ही कहेगी- वाह पापा!:- Sukanya Samriddhi Yojana देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के लिए एक शानदार भविष्य को देखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी आप महज इस योजना में 250 रूपए से निवेश कर अपने बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते है सभी माता-पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे है पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए कई प्रकार के निवेश करने की तेयारी करते है जिससे आसनी से उन्हे भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और ऐसी जगह निवेश के बारे में तय करते है जहाँ पर उन्हे सुरक्षित और शानदार रिटर्न प्राप्त हो सके बेटियों की सादी की चिंता के चलते माता-पिता मोटा फंड इकट्टा करने के उद्देश्य से पैसा सेविंग करते है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए हम योजना की समपूर्ण जानकरी बताने वाले है |

250 रुपये से शुरुआत, टैक्स छूट का भी लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बेटियों के लिए इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी इस योजना में आप कम से कम 250 रूपए से खाता खुलवा कर निवेश चालू कर सकते है इस स्कीम में आप शानदार इन्वेस्टमेंट रेट के साथ इंटरेस्ट मिलता है इसमें आपको टैक्स बेनेफिट्स भी मिलता है आयकर विभाग की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रूपए तक टैक्स पर छुट मिलने वाली है यदि आपकी 18 की उम्र होने पर आपको इस स्कीम की पहली निकासी की जा सकती है केवल शिक्षा के लिए आप 50% रकम निकाल सकते है पैसे निकालने के लिए बेटी से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होगे योजना में आप पैसा एक साथ या फिर हर महीने निवेश कर सकते है |

दो बेटियों के लिए खोल सकते हैं अकाउंट   

  • भारत के माता-पिता अपने दो बेटियों के लिए योजना में आवेदः कर सकते है |
  • 10 साल तक की उम्र में बेटियों के लिए खाता खुलवा सकते है |
  • आप बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की आयु तक एसएसवाई अकाउंट ओपन कर सकते हैं |
  • आप अपनी दो बेटियों अधिकतम अकाउंट खुलवा सकते है |
  • वही अगर आपकी जुड़वाँ बेटिया है तो आप तीन के लिए एसएसवाई अकाउंट खोला जा सकता है |

8 फीसदी से ज्यादा का मिल रहा ब्याज ऐसे लखपति बन जाएगी बिटिया

Sukanya Samriddhi Yojana बेटियों के भविष्य के लिए एक सुरक्षित योजना है जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का शानदार ब्याज मिल रहा है यह एक लॉन्गटर्म योजना है य योजना बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर बेटी के अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जमा कर सकता है यह स्कीम घर की बेटियों के लिए पढाई से लेकर शादी तक की टेंशन को खत्म करने में मददगार सरकारी स्कीम है इस स्कीम में कैलकुलेशन को समझे अगर आप अपने बेटी की 5 साल की उम्र में SSY Account खुलवाते हैं और इसमें 1.5 लाख रूपए निवेश करते है तो आपकी बेटी की उम्र 21 साल होगी, तो उसके अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज्यादी की रकम इकठ्ठा हो चुकी होगी अगर आप 15 साल तक हर वर्ष 1.5 लाख रूपए जमा कराने पर आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 22,50,000 रुपये होगी वही इस रकम पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलने वाली 46,77,578 रुपये होगा. यानी 21 साल की होने पर बेटी को कुल 69,27,578 रुपये मिलेंगे |

Leave a Comment