Royal Enfield Hunter 350 Bike : आपकी मेरी सबकी चहेती Royal Enfield की यह बाइक होगी आपकी, बस पढ़ें खबर

Royal Enfield Hunter 350 Bike : आपकी मेरी सबकी चहेती Royal Enfield की यह बाइक होगी आपकी, बस पढ़ें खबर:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको एक बाइक के बारे में बतायेगे जिसका नाम Royal Enfield Hunter 350 Bike है उसके साथ ही इस कम्पनी की बाईक्स ऐसी है की जिसके नाम में ही भरोसा छुपा है ऐसा संभव नहीं है कि बाईक्स का शौक रखने वाला व्यक्ति इस बाईक का गुणगान ना करें अथवा इससे अछूता हो, इस बाईक का इंजन हो या बाईक का डेशिंग लूक लोगो द्वारा इस बाईक को बेहद पंसद किया जा रहा है वैसे इस बाईक के फीचर्स जो इसको इतना लोकप्रिय बना रहें है उन्ही के बारे में हम आज की इस पोस्ट में पढेगे तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Royal Enfield Hunter 350 Bike

  • रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक का लूक बेहद आकर्षक है जो की रेट्रो लूक का अलग स्टाईलिश अंदाज देती है कंपनी की माने तो भारतीय बाजार में कम्पनी की ये अब तक की सबसे हल्की होने के साथ साथ सबसे किफायती बाईक है जो की बेहद दमदार इंजन के साथ अत्याधुनिक फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी इस बाईक को लाने के पीछे कंपनी का लक्ष्य साफ है की उन्हे उन लोगो को टारगेट करना है जो कम एवं कीफायती कीमत पर एक दमदार शानदार स्टाइलिश बाईक की तलाश कर रहे है इस बाईक्स को खरीदने की चाह रखने वालों की लिस्ट बहुत लम्बी है
  • नई पिढ़ी के कॉलेजेस के छात्र हो या बुजुर्ग, हल्की होने के कारण ये बाईक यूज करने में बेहद आसान है फिलहाल इसे भारतीय बाजार में दो वेरिऐंट्स रेट्रो एवं मेट्रो के साथ लॉन्च किया गया है दोनो का इंजन बिल्कुल समान ही दे रखा है परंतु जहां रेट्रो में आपको पुराना वाला स्पीडोमीटर स्विचगियर देखने को मिलेगा वहीं मेट्रो में आपको 2 नये वेरिऐंट्स देखने को मिल जाऐगें पहला मेट्रो डैप्पर दुसरा है मेट्रो रेबेल।

Read Also

Royal Enfield Hunter 350 Bike Price

कंपनी की माने तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 माईलेज के मामले में भी किफायती है यह एक लीटर पेट्रोल में लगभग 36 किमी चलती है यहीं बात करें बाईक की एक्स शो रूम कीमत की तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की रेट्रो लगभग 150000 रुपये में, वहीं मेट्रो डैप्पर लगभग164000 रुपये और मेट्रो रेबल आपको 166500 रुपये के आप पास देखने को मिल जाऐगी।

Royal Enfield Hunter 350 Bike Engine

यदि बात करें बाईक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन के बारे में इसमें आपको सिंगल सिलेंडर में लगभग 350 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जिसकी मैक्सिमम पॉवर 20.4 बीएचपी और पीक टॉर्क जनरेट 27 एनएम की है इस बार कंपनी द्वारा बाईक के शानदार परफोरमेंस हेतु बाईक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का यूज किया गया है और हल्की होने के साथ साथ ये बाईक बेहद मजबूत होने वाली है

Royal Enfield Hunter 350 Bike Features

इस बाईक का मीटर भी स्पेशल है आधा पार्ट एनालॉग और आधा डिजिटल देखने को मिलेगा इस स्क्रीन में आप राइड से संबंधित सभी इन्फॉरमेशन जैसे की डिजिटल क्लॉक, ग्रिप पोजीशन इंडीकेटर के साथ साथ सर्विस पेंडिंग, मोबाईल चार्ज करने हेतू यूएसबी, अधिक सुरक्षा हेतु अत्याधुनिक प्रकार के ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा लम्बी यात्रा करने के लिए जबरदस्त सस्पेशंन मिलेगा इसके साथ आपको इसमें लम्बी नहीं परंतु बेहद आरामदायक सीट जरूर मिलने वाली है

Leave a Comment