जानिए कैसे शुरू करें रेडीमेड कपड़ों का बिज़नस, मुनाफा आपके हाथ में जितना चाहे उतना कमाओ

जानिए कैसे शुरू करें रेडीमेड कपड़ों का बिज़नस, मुनाफा आपके हाथ में जितना चाहे उतना कमाओ:-नमस्कार साथियों देश में लगातार कपडा उद्योग तेजी से बढ़ता जा रहा है हर साल कपड़ो की खरीददारी में तेजी आती है ऐसे में हर साल करीब 10 फीसदी सीएजीआर की ग्रोथ देखने को मिलती है साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दे कि भारत की जी डी पी में करीब 5 फीसदी का योगदान कपडा उद्योग का है Agriculture के बाद कपड़ा उद्योग दूसरे नंबर पर आता है साथ ही आज कपडा उद्योग के जरिये काफी लोगो को रोजगार भी प्राप्त हुआ है देश में लगभग 10 करोड़ लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है और लोग सबसे ज्यादा खर्च कपड़ो पर ही करते है जिसकी वजह से आज के समय में कपड़ो का बिज़नस तेजी से आगे बढ़ रहा है यदि आप कपड़ो का बिज़नस शुरू कर देते है तो आपको इस बिज़नस काफी लाभ होने वाला है आज आपने मार्किट में भी त्योहारी सीजन पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर भीड़ ही रहती है रेडीमेड कपड़ों का बिज़नस से आपको तगड़ी कमाई होगी हम आपको इस बिज़नस से जुडी जरुरी जानकारी को साझा करने वाले है

Readymade Cloth Business Idea

रेडीमेड कपड़ों का बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बाजार रिसर्च के बारे में पता होना चाइये साथ ही लोग कैसे कपडे पहनने के शौक़ीन है आप अपने बिज़नस छोटे बच्चो से लेकर बड़े व्यक्ति तक के रेडिमेंट कपडे रख सकते है इसके आलावा ये भी पता करना होगा कि ग्राहक के पास कपडे खरीदने के लिए बजट कितना रहता है यदि आप लोगों के बजट से ऊपर के कपड़े को रखेंगे तो वह शायद ही आपके यहाँ से कपडे ख़रीदे इसलिए लोगो के बजट और लोग कैसे कपडे पहनते है खासकर ये बाते ध्यान में रखनी होती है यदि आपको एक बार लोगों की पसंद और बजट समझ आ जाता है तो आप ऐसी जगह पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोलें जहां लोगों की भीड़ आती जाती रहती है या कपड़ो का मार्किट हो वहा आपको अच्छी खासी आमदनी को प्राप्त हो सकती है

Read Also

इस बिज़नस में कितना खर्च और मुनाफा होगा

रेडीमेड कपड़ों के बिज़नस में आपकी बेचने की कला जिसको हम स्किल बोलते है बहुत ज्यादा काम आती है रेडीमेड कपड़ो को बेचते समय यह तय नहीं होता कि कोई कपड़ा कितने रुपये का बिकेगा आप उसे ज्यादा में भी बेच सकते है कहने का अर्थ यह है कि पैसा कमाना आपके हाथ में है वहीं इस बिज़नस में लागत की बात करें तो आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी शुरुआत में इस बिज़नस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है अपनी दुकान में सेल्सपर्सन भी रख सकते है जो ग्राहकों को कपड़े दिखा सकें

कहां से ख़रीदे रेडीमेड कपड़े

रेडीमेड कपड़ों के बिज़नस को शुरू करने में आपको एक समस्या आती है कि रेडीमेड कपड़े कहा से ख़रीदे तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि आपको ऐसी फैक्ट्री या थोक बाज़ार से संपर्क करना होगा जो होलसेल रेट पर कम कीमत में कपडे दे सके आप दुसरे राज्य में भी जाकर संपर्क कर सकते है जो थोक के भाव में रेडीमेड कपड़े देता है इस तरह दोस्तों आप थोक के भाव में ख़रीदे गए रेडीमेड कपडॉ पर अपना मुनाफा जोड़कर ग्राहकों को बेच सकते है और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है

Leave a Comment