कम पैसे लगाकर शुरू करें यह बिज़नस, वर्ष भर रहती है डिमांड, लोग खाने के है बड़े शौक़ीन, देखे अधिक जानकारी

कम पैसे लगाकर शुरू करें यह बिज़नस, वर्ष भर रहती है डिमांड, लोग खाने के है बड़े शौक़ीन, देखे अधिक जानकारी:-हेल्लो दोस्तों आज के समय में बिज़नस तो हर कोई व्यक्ति करना चाहता है लेकिन सबसे पहला सवाल यही उठता है कि आखिर किस चीज का बिज़नस करें जिसे हमें लाभ मिले किन्तु हम आपको आज के इस लेख में आलू के चिप्स बनाने का बिज़नस के बारे में बताने वाले है यह बिज़नस आप छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक कर सकते हैं यह आपके बजट के अनुसार तय कर सकते है आलू के चिप्स एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई व्यक्ति साल भर खाना पसंद करते हैं आइए जाने आलू के चिप्स का बिज़नस कैसे शुरू करें और इस बिज़नस से आप कितनी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक जुड़े रहना होगा

Potato Chips Manufacturing Business

आलू के चिप्स का बिज़नस शुरू करना बहुत ही आसान कार्य है आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह के चिप्स बनाकर बाज़ार में बेचना चाहते हैं आप चाहे तो आलू के कच्चे चिप्स बनाकर भी बेच सकते हैं या फिर उन्हें फ्राई करके उसमें अलग अलग प्रकार के मसाले मिलाकर बेच सकते हैं यदि आप इस बिज़नस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो बहुत ही कम निवेश के साथ आप इसे शुरू कर सकते हैं जबकि बड़े लेवल पर करने का विचार है तो जितना बड़ा बिज़नस करना है उसके अनुसार ही आपको निवेश करना होगा बड़े लेवल पर करने के लिए ज्यादा सामग्री और मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी

Read Also

आलू के चिप्स का बिज़नस कैसे शुरू करे

इसी के साथ दोस्तों यदि आप बिल्कुल शुरुआती दौर में और अपने घर से ही इस बिज़नस को शुरू कर रहे है तो आप आलू को चिप्स की तरह काटने वाली मशीन घर पर लाकर खुद ही चिप्स बना सकते हैं यह मशीन आपको करीब 400 रुपये से 500 रुपये के बीच में मार्किट में आसानी से मिल जाएगी जिसमें आपको हाथों से आलू के चिप्स को बनाना होगा उसके बाद चिप्स को कटिंग करने के बाद पानी में तब तक उबालना होगा जब तक कि वह 50 से 60 फीसदी तक उबल नहीं जाते उसके बाद उन्हें धूप में सुखाना होगा और इस तरह सूखने के बाद आलू के चिप्स को तलकर उनमें मिर्च मसाला आदि मिलाकर छोटे बड़े पैकेट में डालकर बेच सकते हैं यही नही आप अपने बिज़नस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार कर सकते है

आलू के चिप्स का बिज़नस से कितनी होगी कमाई

आलू के चिप्स के बिजनस में आप आसानी से हर महीने 40000 से 50000 हजार रुपये कमा सकते है यदि आप इस बिज़नस को बड़े लेवल पर करते हैं तो मशीनों के साथ अन्य सामग्रियों पर भी खर्च बढ़ जायेगा एक बार मशीने खरीदने के बाद कई सालों तक उस पर कोई खर्चा नहीं होगा वहीं आलू आपके नजदीकी सब्जी मंडी से एक साथ खरीद सकते है जो आपको होलसेल रेट पर सस्ते मिल जाते है और एक साथ खरीदकर उन्हें स्टोर कर के रख लें क्योंकि आलू महंगे होने के बाद हमें कोई फर्क नही पड़ता इससे आपका मुनाफा और भी बढ़ जाएगा वहीं यदि आपने अपने ब्रांड का अच्छे से प्रमोशन शहर गाँव में कर दिया और लोगों को आपके चिप्स पसंद आ जाते है तो आपकी तगड़ी और शानदार कमाई होना पक्का है

Leave a Comment