कितनी है मोदी की संपत्ति, क्या-क्या है उनके पास और कहां से होती है कमाई

कितनी है मोदी की संपत्ति, क्या-क्या है उनके पास और कहां से होती है कमाई:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम हमारे देश के बेहद लोकप्रिय बेहद शानदार पर्सनेलिटी के धनी भारत को आगे बढ़ाने और पूरी दुनिया में भारत देश का नाम रोशन करने वाले व्यक्तित्व माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में बात करने वाले है इनके अलावा हम बात करने वाले है माननीय प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व उनकी संपति के बारे में साथ ही जानेगें क्या है उनके ईनकम के सोर्स तो जुड़े रहें हमारे साथ और इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

माननीय प्रधानमंत्री का व्यक्त्त्वि

माननीय प्रधानमंत्री जी मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था उन्होनें भारत देश की सत्ता की बागडोर साल 2014 से लगातार सभांली हुई है मोदी जी के नेतृत्व से ही भारत आज पुरी दुनिया मे सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बना हुआ है

माननीय प्रधानमंत्री की सैलेरी

अक्सर लोग माननीय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कई जानकारियां जानने के लिए उत्सुक रहते है जैसे की उनके पास क्या क्या है उनके संपति कितनी है उनके घर कितने है कितने प्लॉट है और उनकी सैलेरी कितनी है उनके पास बैंक अंकाउंट कितने है साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी कौनसी है जैसे अनेक प्रकार के सवाल उनके दिमाग में रहते है तो हम आपको बता दें प्रधानमंत्री जी ने अपनी समस्त संपति का खुलासा किया है जिसमें उनके पास कोई इंश्योरेन्स पॉलिसी नहीं है इससे ये अनुमान लगा सकते है कि उनकी इंश्योरेन्स पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है न्यू घोषणा के अनुसार उनकी सम्पति में एक एफडी और राष्ट्रीय प्रमाणपत्र एड किए गऐ हैं इस साल के 31 मार्च तक उनके पास गाधींनगर शाखा के SBI एसबीआई में उनके एफडी खाते में 2.47 करोड़ के करीब थे पिछले साल उनकी एफडी खाते में 37 लाख के करीब बढ़ोत्तरी देखी गई है

प्रधानमंत्री जी के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में बढ़ोतरी

माननीय प्रधानमंत्री जी मोदी जी ने हाल में अपनी सम्पति की घोषणा की है आपको बताऐं उनके पास किसी भी प्रकार की कोई देनदारी नहीं है मोदी जी के नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट में भी 14500 रूपये का इजाफा देखने को मिला है और 31 मार्च तक उनकी NSC कीमत 9.19 लाख के करीब थी

Read Also

प्रधानमंत्री जी के अकाउंट में इतना कैश

आपको जानकर हैरानी होगी की माननीय मोदी जी के पास न तो किसी प्रकार का लोन है न ही किसी प्रकार का कोई व्हीकल और ना ही कोई जमीन उनके पास 20000 के बॉन्ड थे और अन्य नेताओं के पास जहां करोड़ो रूपऐ के इक्विटी शेयर वगैरह होते है वहीं प्रधानमंत्री जी के पास इक्विटी मार्केट में कोई किसी प्रकार का जोखिम नहीं है लोग सबसे ज्यादा उत्सुकता वश प्रधानमंत्री जी के बैंक बैलेंस की बात करते है और जानना चाहते है तो आपको बतादें मोदी के पास केवल 574 रूपऐ है जबकि 31 मार्च को उनके खाते में 30240 रूपऐ के आस पास कैश था

इतनी है प्रधानमंत्री जी तनख्वाह

अगर बात करें मोदी जी की सैलेरी की तो आपको बता दें यू तो प्रधानमंत्री जी की सैलेरी करीबन 20 लाख रूपऐ सालाना होती है और हिसाब लगाऐं तो करीब करीब 200000 के करीब हर माह वेतन के रूप में मिलता है इस बेसिक पे के अतिरिक्त डेली अलाउसं एवं सांसद भत्ते सहित कई तरह के भत्ते भी शामिल है आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की वे किसी प्रकार की कोई सैलेरी नहीं लेते वे इस राशि का असहाय जरूरमंदो को अथवा देश की उन्नति के हेतू दान कर देते हैं

Leave a Comment