Ola Electric Scooter की बैटरी बदलने का खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Ola Electric Scooter की बैटरी बदलने का खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप:-हैल्लो माई डीअर फ्रेन्डज आज हम एक ऐसी स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जिसने अपने जबरदस्त लूक दमदार पर्सनेलिटी और शानदार फीचर्स के दम पर भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना रखा है इस स्कूटर के मार्केट में आते ही अच्छी अच्छी स्कूटर कम्नियों के साथ साथ कई बाईक कंपनिया भी सदमें में है गजब के अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इस बाईक को लोगो द्वारा बेहद पसन्द किया जा रहा है क्या है स्कूटर की कीमत और कितनी है बैटरी रेंज और अन्य खर्च जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक हमारे साथ बने रहे

Ola Electric Scooter की बैटरी बदलने का खर्च

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूल बेचने वाली कम्पनी ओला है फिलहाल तीन प्रकार के वेरिएंट पेश किए हैं जिनमें एस1एक्स एस1 एवं एस1 प्रो तीनों स्कूटर बहुत शानदार पर्फोमेंस एवं डिजाईन के साथ पेश किए गए है साथ इसकी कीमत बेहद किफायती 89999 रूपऐ रखी गई है स्पीड में आपको 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी ओला की कीफायती कीमत के कारण इसकी ब्रिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है लेकिन इसके विपरित इस स्कूटर की बैटरी बदलने का खर्च रूपऐ 85000 प्लस है

Read Also

OLA S1 PRO GEN 2

बता दें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे हाई पर्फोमेंस वाली ई स्कूटर है एस 1 प्रो जनरेशन 2 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने मिलती है इस स्कूटर में आपको 4किवॉ की लिथियम आय बैटरी देखने मिलेगी जिसे एक बार चार्ज करने पर ये आपको 195 किमी की बेहतरीन रेन्ज देगी कंपनी आपको फास्ट चार्जर प्रोवाईड करवाती है जो केवल 5 घंटों में इसे पुरा चार्ज कर देगा ओला इलेक्ट्रिक अपनी एनएमसी पर बेस्ड कोरियाई कम्पनी एलजी चेम से बैटरी परचेज करती है ये बैटरी 224 प्रकार के सेल से निर्मित कर्व आकार की है बैटरी आपको आईपी67 रेटिंग के साथ मिलेगी जो मिट्टी पानी से बचाव करेगी

कंपनी की माने तो इस स्कूटर की बैटरी की वांरटी तीन साल है जिसे आप एक्सटेंड करवा कर 5 साल तक कर सकते है कंपनी अनुसार इसकी बैटरी 7 साल का अच्छा पर्फोमेंस देती है ओला की एस1 प्रो की बैटरी बदलने का खर्च 87300 रूपऐ लगभग है हो सकता है जल्द इसकी कीमत कम हो जाऐ क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक खुद का लिथियम आयन बैटरी मैनुफैक्चिरिंग प्लान लगाने वाला है

Ola S1 Air

ये एक मिडिल रेंज का स्कूटर है इसमे लगी है 2700 वॉट की बीएलडीसी हब मीटर जिससे स्कूटर की स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड साथ ही 3किवॉ लिथियम आयन बैटरी इसे दे देती है 151 किमी़़. तक का लम्बा सफर इसके साथ आपको 7 इन्च की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेन्ट स्क्रीन, एक पुश स्टार्ट बटन कीलेस एन्ट्री एलईडी लाईट मोबाईल कनेक्टिविटी तीन राइडिन्ग मोड रिर्वस मोड एवं क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाऐंगें

Ola S1X

ओला एस 1एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट S1X 2kW, S1X 3kW और S1X प्लस में दिखेगी ये ओला का सबसे सस्ता व अच्छा स्कूटर है जो बेस मॉडल 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है मिडिल स्कूटर एक बार पुरा चार्ज करने पर 91 की टॉप स्पीड व टॉप वैरिएंट की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर तक की है ये एक बढ़िया स्कूटर है जो आपके डेली यूज हेतू बहुत कामगर होने वाला है

Leave a Comment