Honda Hornet 2.0 का नया खतरनाक लुक देखकर बजाज पल्सर हुआ बेहोश

Honda Hornet 2.0 का नया खतरनाक लुक देखकर बजाज पल्सर हुआ बेहोश:-हैल्लो माई डिअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम आपको एक ऐसी गजब की बाईक के बारे में बताने वाले है जिसने लॉन्च के साथ ही मार्केट में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया है बाईक अपनी खुबियों शानदार लूक जानदार ईंजन बेहतरीन फीचर्स ऐवरेज माईलेज एंव संस्पेशन के दम पर बहुत कम समय में ही बेहद लोकप्रिय हो गई है हर उम्र का व्यक्ति इस बाईक को खरीदने की चाह रख रहा है जी हां हम बात कर रहें है सुप्रसिद्ध बाईक कम्पनी होन्डा की धमाकेदार बाईक न्यू होन्डा हॉरनेट 2.0 New Honda Hornet 2.0 के बारे में जो एकदम न्यू कलर्स थीम एवं डीजाईन के साथ साथ खतरनाक लूक में बाजार में लॉन्च की गई है इतने एडंवास्ड फीचर्स एड कर देने के बावजूद इस न्यू बाईक का मूल्य पिछली बाईक से केवल 1000 रूपऐ अधिक रखा गया है, क्या है बाईक की कीमत और जानेंगें बाईक के सभी अत्याधुनिक फीचर्स तो बने रहे हमारे साथ और हमारे इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

New Honda Hornet 2.0 Bike Price

न्यू होन्डा हॉरनेट 2.0 की कीमत की बात करें तो ये बाईक भारत के बाजारों में आपको 1.40 लाख रूपऐ एक्स शोरूम में देखने मिलेगी वहीं बाईक का माईलेज 42.3 किलोमीटर प्रति लीटर के आस पास रहने वाला है एवं इसका फ्यूल टेंक आपको 12 लीटर का देखने मिलेगा बाईक के वजन की बात करें तो बाईक का वजन 142 किलोग्राम रखा गया है

New Honda Hornet 2.0 Bike Features

न्यू होन्डा हॉरनेट 2.0 के फीचर्स में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रमेन्ट क्लस्टर देखने मिलेगा इसके साथ स्पीडोमीटर सर्विस इन्डिकेटर ओडोमीटर गिअर पोजीशन फ्यूल गेज एवं समय देखने हेतू रिअल टाईम वॉच प्रकार के फीचर्स मिलेंगें इसके अतिरिक्त मोबाईल फोन चार्ज करने हेतू एक यूएसबी पोर्ट के साथ साथ ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाऐगी, ये अपने सेगमेंट की ऐसी पहली बाइक ही है जिसमें गोल्डन कलर्ड इन्वर्टेड फॉक्स मोनो शॉक के साथ एड किए गए है साथ ही बाईक की सेफ्टी एवं स्पीड ब्रेक के लिए इसके फ्रंट में और रियर दोनो जगह डिस्क ब्रेक दिया गया है

Read Also

New Honda Hornet 2.0 Bike Engine and Breaking System

न्यू होन्डा हॉरनेट 2.0 के इंजन की बात करें तो बाईक में आपको 184 सीसी सिंगल सिलेन्डर एअर कूल्ड इंजन देखने मिलेगा जो की 8500 आरपीएम पर 17.03 बीएचपी की पॉवर एवं 6000 आरपीएम पर 16.01 एनएम की पीक टार्क जनरेट करेगा जिसे 5 स्पीड गिर बॉक्स के साथ अटैच किया गया है इसमें एक स्पेशल स्लिपर क्लच राईडिंग को बेहद आसान बनाने हेतू दिया गया है बाई के हार्डवेअर में यूएसडी फॉर्क्स एवं एक मॉनोशॉक से इस गाड़ी को कंट्रोल किया गया है एवं इस बाईक के ब्रेकिंग सिस्टम में दोनो सिरो पर आपको सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा एवं बाईक के नीचले हिस्से पर डायमंड टाईप फ्रेम देखने मिलेगा जो की 17 इंच के मिश्र प्रकार के मेटल पहियों पर चलता है

New Honda Hornet 2.0 Bike Finance Plan

न्यू होन्डा हॉरनेट 2.0 के फाईनेंस प्लान की बात करें तो इसके लिए आपको 15512 की डाउनपेमेंट देनी होगी और इस शानदार बाईक को अपने घर ले जा पाऐंगें इसके साथ आगामी 36 माह तक 4989 रूपऐ की आसान किस्त 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से चुकानी होगी

Leave a Comment