Keeway Tx450r Adventure Rally Bike, पहाड़ ओर रेगिस्तान का असली राजा बहुत जल्द होगी लॉन्च

Keeway Tx450r Adventure Rally Bike, पहाड़ ओर रेगिस्तान का असली राजा बहुत जल्द होगी लॉन्च:-हैल्लो माई डीअर फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू ! आज हम एक ऐसी बाईक के बारे में बता रहे हैं जिसकी पॉवर इतनी गजब की है की इसे लेकर आप पहाड़ो पर भी बहुत आसानी से राईड का मजा ले पाऐंगें यदि इस बाईक को पहाड़ो की रानी कहे तो कोई हर्ज नहीं होगा साथ ही बाईक का लूक बेहद शानदार रखा गया है जी हां हम बात कर रहें है Keeway TX450R Adventure Rally Bike कीवे टीएक्स450 आर रेले बाईक के बारे में ये बाईक चीनी कम्पनी द्वारा बनाई गई है और बाईक खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनको एडवेंचर का शौक है जो रेतीले रेगिस्तान अथवा पहाड़ो पर राईडिंग करना चाहते है इस बाईक को उबड़ खाबड़ स्थानों पर आसानी से यूज करने हेतू बनाया गया है बाईक को देखने भर से पता चल रहा है कि ये बाईक स्टंट एवं रेसिंग वाली बाईक होने वाली है क्या है बाईक के अन्य फीचर्स और साथ ही जानेंगें बाईक की कीमत तो बने रहे हमारे साथ और इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

Keeway Tx450r Rally Bike Price

यदि बाईक की कीमत की बात करें तो फिलहाल बाईक के लॉन्च न होने के कारण इसकी सही कीमत का पता नहीं लग पाया है वहीं बाईक्स एक्सपर्ट्स की माने तो ये बाईक 10 लाख रूपऐ के आसपास एक्स शो रूम में उपलब्ध हो सकती है

Keeway Tx450r Rally Bike Engine

Bike के पॉवर की बात करें तो बाईक का ईंजन 449 सीसी का सिंगल सिलेन्डर कूल्ड इंजन के साथ दिया गया है जिसमें 44 हार्सपावर के साथ 8000 आरपीएम की गजब की शक्ति दी गई है बाईक्स एक्सपटर््स की माने तो बाईक में 6 गियर दिए गए हैं

Keeway Tx450r Rally Bike Features

बाईक के फीचर्स में टीफटी कलर्स की फुल डिस्प्ले डिजिटल प्रकार का स्पीडोमीटर एक बड़ी एलईडी हैडलैम्प और फ्रंट में प्लास्टिक ग्लास का फ्रेम और पॉवर इन्डिगेटर और 28 लीटर का टेंक आदि प्रकार के फीचर्स इस कमाल की बाईक में देखने को मिलेगा

Read Also

Keeway Tx450r Rally Bike Design

बात करें यदि बाईक के डिजाईन बेहद खतरनाक है जो कि व्हाईट एंड ब्लेक कलर के मिक्स कलर के साथ बना है जिसमें बाईक कई तरह के न्यू डिजाइन के साथ लॉन्च होगी साथ ही कई हिस्सों में एल्यूमिनियम का यूज कर बाइक को बेहद गजब की स्टंट बाईक का लूक दिया गया है

बाईक के सस्पेंशन में दो प्रकार के अड़जेस्टेबल सस्पेंशन देखने को मिलेंगें फ्रन्ट में अडजेस्टेबल फोर्क एवं रिअर में लीकेन्ज टाईप मॉनोशॉक सस्पेशन देखने मिलने वाले है बाईक के टायर में आपको 21 से 18 इंच के बड़े टायर इस Pirelli Rally Cross MT21 कम्पनी के देखने मिलेंगें साथ ही बाईक के ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें मिश्रित मेटेल के पहियों के साथ सीएनसी ब्रेक पैडल मिलेंगें इस प्रकार के ब्रेक्स अधिकांशतया स्टंट बाईक्स में देखने मिलते है

Keeway Tx450r Rally Bike Finance Plan

बाईक के फाईनेंस प्लान की बात करें तोे फिलहाल बाईक के लॉन्च न होने के कारण इसकी सही कीमत का पता नहीं लग पाया है जिससे इसके फाईनेंस प्लान की कैलकुलेशन संभव नहीं है परंतु इस बाईक के लॉन्च होते ही कम्पनी द्वारा कई तरह के शानदार फाईनेंस प्लान देखने मिल जाऐंगें जिससे इस बाईक का सपना देखने वाला व्यक्ति इसकी आसान ईएमआई चुकाकर बाईक को अपना बना सके

Leave a Comment