फोन में धीमा चल रहा है internet, तो आज ही सही करें मोबाइल की ये सेटिंग, रॉकेट की गति से चलेगा इंटरनेट

बहुत दिमाग खराब होता है जब आप मोबाइल में या तो वीडियो देख रहे होते हो या internet पर किसी चीज को सर्च कर रहे होते हो जब यदि नेट अटक अटक कर चले और गोल गोल घूमे। इच्छा तो ऐसी होती है कि आपको किस मोबाइल को ही फेक दे लेकिन क्या करें मजबूरी होती है जिसके चलते आपको इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जरूर आदमी बहुत सारी कोशिश भी करते हैं ।

internet को सही करने के लिए काम कस्टमर केयर से बात भी करते हैं लेकिन फिर भी उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो चुका है यदि आप सारे तरीके को अपना चुकी हो तो एक बार आपको इन तरीकों को अपना लेना चाहिए हो सकता है इससे आपके इंटरनेट की गति तेज हो जाए।

इन तरीकों को अपने से तेज होगी आपके internet की speed

आज के समय में भारत में शायरी कोई ऐसा घर होगा जिस घर में स्मार्टफोन नहीं होगा लेकिन सभी लोगों को इंटरनेट की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लोग रिचार्ज भी करवा लेते हैं लेकिन इंटरनेट नहीं चलने के कारण उनका दिमाग भी खराब होता है।  क्योंकि उन्होंने जो रिचार्ज कराया है उसके पैसे बिल्कुल बेकार चले जाते हैं लिए उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिससे आपका इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी।

नेटवर्क सेटिंग को सही करें

ज्यादातर आदमी है गलती अवश्य करते हैं वह अपने मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग को मिलने वाली रखते हैं जिसके कारण से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है आप अपने नेटवर्क सेटिंग को मैन्युअल की जगह ऑटोमेटिक कर सकते हो इसके लिए आपको अपने सेटिंग में जाना है और वहां पर आपको सर्च बॉक्स में नेटवर्क सेटिंग सर्च करना है। इसके बाद में आपके सामने ऑप्शन आ जाएगा उसके बाद में आप ऑटोमेटिक का सिलेक्शन कर सकते हो इससे भी आपकी समस्या खत्म हो सकती है यदि ऐसा करने पर भी आपकी समस्या खत्म नहीं होती है तो आप आगे बताई गई सेटिंग को अपनाए।

LTE मोड में जरूर बदलाव करें

यदि आप जो फोन उपयोग कर रहे हो यदि वह 4G है तो फिर आपको इस सेटिंग को जरूर अपनाना चाहिए आपको अपने मोबाइल में एलटी मोड को अवश्य चालू करना चाहिए इससे नेटवर्क की स्टेबिलिटी बनी रहती है और आपको अच्छी खासी internet की स्पीड देखने को मिलेगी जिसकी वजह से आपको वेब ब्राउजिंग करने में और वीडियो प्ले करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना होगा।

मोबाइल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करें

अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल में कई बार नए अपडेट आ जाने की वजह से भी नेटवर्क की स्पीड स्लो हो जाती है यदि आपके मोबाइल का कोई नया अपडेट आया हुआ है तो आप उसे अपडेट कर सकते हो जिसकी वजह से आपके मोबाइल की स्पीड तेज हो जाएगी।

सिम कार्ड को ही चेंज करें

यदि आप ऊपर बताए गए सारे तरीकों को अपना चुके हो तो फिर अंत में आपके सामने एक ही ऑप्शन बस है वह यह है कि फिर आपको अपनी सिम दूसरे नेटवर्क के साथ में पोर्ट कर लेनी है आपको इस नंबर की दूसरी कंपनी के साथ में जुड़कर सिम निकाल लेनी है या नंबर को पोर्ट कर लेना है लेकिन यह कदम उठाने से पहले आपको अपने एरिया में रहने वाले दूसरे व्यक्तियों से बात करना है वह कौन से सिम नेटवर्क को उसे कर रहे हैं और उनका नेट कैसा चल रहा है।

 

Leave a Comment