Dividend कमाना चाहते हो तो तैयार हो जाओ, कल की तारीख में इन 3 Stock में बटेगा डिविडेंड

Dividend Stocks : बीते समय में ऐसे बहुत सारे स्टॉक है जिन्होंने निवेशकों की बढ़िया कमाई कराई है लेकिन आप उन स्टॉक से मुनाफा कमाने से चूक गए हो तो आप को चिंतित नहीं होना है आप इन स्टॉक को पिक कर सकते हो और इसे मुनाफा कमा सकते हो क्योंकि जो स्टॉक डिविडेंड देते हैं उनमें आगे चलकर ज्यादा प्रॉफिट होने की संभावना है तो इसमें आपको दुगनी कमाई होगी पहले तो आपको डिविडेंड से कमाई हो जाएगी और दूसरा फिर जब आगे वर्तमान समय में स्टॉक की कीमत पड़ेगी।

तो उससे भी आपको कमाई हो जाएगी और अक्सर देखा गया है कि जो कंपनी एक बार डिविडेंड देना शुरू कर देती है तो वह हर साल Dividend देता है, बहुत सी बार तो देखा गया है कि बहुत सी कंपनियां साल भर में दो से चार बार तक डिविडेंड देती है अपने निवेशको को तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उन तीन स्टॉक के बारे में जानते हैं जो अगले दिन डिविडेंड बाटेंगे ‌।

Milk food Ltd के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

कंपनी के स्टोर की कीमत के बारे में बात करें तो यह वर्तमान समय में 619 रुपए के आसपास चल रही है वहीं कंपनी एक स्मॉल केपीटलाइजेशन वाली कंपनी है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बहुत शानदार घोषणा करी है कंपनी अपने निवेशकों को करीब 2.5 रुपए का डिविडेंड देगी कंपनी अपने निवेश को को करीब 28 नवंबर को यह डिविडेंड बांटने वाली है।

Veeram Securities Ltd के स्टॉक मैं होगी बढ़िया कमाई

यह एक बहुत शानदार और पेनी स्टॉक है इस कंपनी के स्टॉक की कीमत वर्तमान समय में करीब आठ रूपए के आसपास चल रही है इतनी कम कीमत होने के बाद भी कंपनी के मालिकों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड बंदे देने का निर्णय किया है तो इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि आने वाले समय में कंपनी के अंदर संभावना तो मौजूद है क्योंकि प्रॉफिटेबल कंपनी ही डिविडेंड बांटने का निर्णय करती है कंपनी अपने निवेशकों को 50 पैसे का डिविडेंड देगी प्रति शेयर कंपनी या डिविडेंड 28 नवंबर को देगी।

Talbros Automotive Components Ltd के स्टॉक में होगी बढ़िया कमाई

बात करें इस कंपनी के बारे में तो यह एक ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी है इस कंपनी के शेयर में वर्तमान समय में थोड़ी बहुत गिरावट हुई है लेकिन लंबे समय में इस कंपनी के स्टॉक में निवेश करने वालों को तगड़ा मुनाफा मिलेगा कंपनी के स्टॉक की कीमत करीब 307 रुपए के आसपास चल रही है इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का निर्णय किया है कंपनी आने वाली 28 नवंबर को अपने निवेश को को डिविडेंड बांटेगी कंपनी 20 पैसे देगी अपने निवेशकों को।

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हो तो आप इन तीन स्टॉक्स के ऊपर भी नजर रख सकते हो और यदि आप बिल्कुल नए आदमी हो तो पहले आपको किसी शेयर बाजार विशेष जगह से संपर्क करना है और उनकी गाइडेंस के मुताबिक है इनमें निवेश करना है। हम कोई शेयर बाजार विशेषज्ञ नही है

Leave a Comment