फोटोकॉपी और लेमिनेशन के बिज़नस को शुरू करके कमा सकते है रोजाना हजारो रुपये, अनपढ़ व्यक्ति भी कर सकता है इस बिज़नस को

फोटोकॉपी और लेमिनेशन के बिज़नस को शुरू करके कमा सकते है रोजाना हजारो रुपये, अनपढ़ व्यक्ति भी कर सकता है इस बिज़नस को:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे बिज़नस प्लान के बारे में बताने वाले है जिसको शुरू करने के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने या उच्च डिग्री होना जरुरी नहीं है इस बिज़नस को अनपढ़ व्यक्ति भी अच्छे तरीके से शुरू कर सकता है हम आपको जिस बिज़नस के बारे में बताने वाले है वह फोटोकॉपी और लेमिनेशन का बिज़नस है इस बिज़नस की आज काफी डिमांड है यदि आप इस बिज़नस को किसी सरकारी कार्यालय या कोर्ट-कचहरी के आसपास खोल लेते है तो आपके बिज़नस में काफी फायदा होने वाला है यदि आप ऐसे ही अपने घर बैठे है और अपने खुद का रोजगार करना चाहते है तो ये बिज़नस आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है हम आपको फोटोकॉपी और लेमिनेशन का बिज़नस को कैसे शुरू करना है और इस बिज़नस से कितना फायदा होगा अन्य जानकारी साझा करने वाले है इसलिए आपको इस लेख को पूरा देखे

How to Start a Photocopy Business

इस तरह दोस्तों यदि आपको इस बिज़नस के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो हम आपको बता दे कि फोटोकॉपी का मतलब होता है किसी भी कागज की कॉपी निकालना जिसे काफी लोग ज़ेरॉक्स के नाम से भी बोलते है आपने सुना होगा कि फोटोकॉपी करवाने के लिए जा रहा हु और उसी प्रकार लेमिनेशन का अर्थ होता है किसी भी कागज या अन्य दस्तावेज पर प्लास्टिक की पतली पोलीथिन चढ़ाना आपने अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, अंकतालिका और प्रवेश पत्र जैसे अन्य जरूरी दस्तावेजो को सुरक्षित रखने के लिए लेमिनेशन करवाया होगा ताकि पानी से डॉक्युमेंट्स खराब न हो और न ही किसी तरह फटे

Read Also

फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान कैसे शुरू करें

इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपके पास जरुरी उपकरण के साथ थोडा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाइये ताकि कोई भी ऑनलाइन प्रिंट निकाला जा सके, फोटोकॉपी मशीन, लेमिनेशन मशीन और अलग अलग साइज के पेपर आदि खरीदने होंगे इसी के साथ लेमिनेशन के लिए लेमिनेशन कवर का पैकेट, कैंची, स्टेप्लर, पिन आदि जरुरी चीजों की जरूरत होती है ये दिए गए जरुरी सामान को खरीदने के लिए आप मार्किट से कही से भी होलसेल रेट पर खरीद सकते है जो आपको आसानी से मिल जाते है साथ ही इन सामान को खरीदने के लिए ज्यादा बजट होना जरुरी नही है ये बहुत ही कम कीमत में मिल जाते है

फोटोकॉपी और लेमिनेशन बिज़नस से कितना होगा मुनाफा

फोटोकॉपी और लेमिनेशन की दुकान से आप अच्छे खासे मुनाफा को कमा सकते है हमने आपको पहले ही बता दिया था कि यदि आप अपनी दुकान किसी सरकारी कार्यालाय या कचहरी के पास खोलते है तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा आपने कोर्ट या सरकारी कार्यालयों के बाहर फोटोकॉपी और लेमिनेशन के लिए लोगों की लम्बी लम्बी लाइनें देखी होगी जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि इस बिज़नस कितना लाभ होगा एक अनुमान के तौर पर देखे तो यदि आप एक बार में 500 फोटोकॉपी करते है और प्रति कॉपी का चार्ज 2 रुपये लेते है तो इस हिसाब से 1000 रुपये कमा सकते है वही लेमिनेशन के रुपये तो अलग ही है इसलिए आपको इस बिज़नस से किसी भी प्रकार का घाटा नही है इस बिज़नस से मुनाफा ही होने वाला है

Leave a Comment