भारत में अस्पताल खोल कैसे करें सेवा के साथ साथ अपना करिअर बेहतर जाने

भारत में अस्पताल खोल कैसे करें सेवा के साथ साथ अपना करिअर बेहतर जाने:-हैल्लो फ्रेन्ड्ज वेलकम्स टू यू आज जैसा की हम देख ही रहे हैं की किस प्रकार खाना,पानी, हवा में प्रदुषण ने हमारी पृथ्वी को भंयकर जानलेवा बिमारियों से घेरे रखा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आप कोरोना के रूप में देख ही चुके है जो की एक संक्रमित जानलेवा बीमारी थी कोरोना काल में हमें सबसे ज्यादा जरूरत एक हॉस्पिटल, डॉक्टर, नर्स की रही और इन्होंने भी अपना काम बखूबी निभाया समय समय पर ऐसी बीमारियों के कारण जिससे मरीजो का तांता हॉस्पिटल में लगा रहता है यदि आप भी मेडिकल फील्ड में बेहतरीन करियर बनाना चाहते है या अपना खुद का हॉस्पिटल खोलने का सोच रहे हैं तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है तो जुड़े रहे हमारे साथ और इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

OPD, IPD डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी

अस्पताल में मुख्यतया दो प्रकार के डिपार्टमेंट मिलते है एक है बहिरंग विभाग OPD इसमें पेशेंट को 5-10 मिनट में ही मरहम पट्टी कर घर भेज दिया जाता है इसमें दांत रोग छोटी मोटी सर्जरी, स्त्री रोग, पैथोलॉजी, ऑर्थोपेडिक,चरम नेत्ररोग,आदि शामिल है और दुसरा अंतरंग विभाग IPD इसमें रोगी व उसके परिवार के ठहरने की उचित व्यवस्था होती है क्योंकि इसमें गंभीर बिमारियों का इलाज होता है इसमें आधुनिक मशीनों के अलावा एक्स रे मशीन आती है

हॉस्पिटल खोलने का नियम (2014 में जारी गाइडलाइन के अनुसार)

  • सर्वप्रथम हॉस्पिटल का कंन्सट्रक्शन बिल्डिंग प्लान के तहत ही करना होगा
  • हॉस्पिटल के लिए तय सीमा से कम जगह में हॉस्पिटल नहीं खोलना होगा
  • हॉस्पिटल में बेड 12 है तो कम से कम 25 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी
  • अस्पताल खोलने वाले व्यक्ति को एमआईसी के समस्त नियमों का पालन करना जरूरी होगा
  • हॉस्पिटल खोलने वाले व्यक्ति को फायर एनओसी पोलूशन सर्टिफिकेट आदि संबंधी समस्त दस्तावेजों को हासिल समय रहते प्राप्त कर लेना होगा
  • मेडिकल वेस्टेज एवं कचरे के लिए उचित प्रबंध अस्पताल में करना होना

Read Also

हॉस्पिटल के लिए आवश्यक मशीनें

अस्पताल में आपको बेहद अच्छी प्रकार की मशीनें रखनी होगी क्योंकि इन्ही सब मशीनों के सही इस्तेमाल से रोगी का इमरजेंसी में उपचार कर उनकी जान को बचाया जा सकता है कुछ महत्वूपर्ण मशीने जैसे वेंटीलेटर, डायलेसिस मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, इलेक्ट्रोड्स फीडिंग ट्यूब व पम्प इलेक्ट्रोइनसिफैलोग्राफी, सेंट्रल लाइन, बेडसाइड मॉनिटर, आईसीयू मैट्रेस, इंट्रावीनस इंफ्यूजन पम्प के साथ साथ अन्य उपयोगी मशीनों का होना बेहद जरूरी है।

हॉस्पिटल खोलने हेतू आवश्यक रजिस्ट्रेशन

  • स्वंय का अस्पताल खोलने के लिए सर्वप्रथम आपको स्थानिय नगरपालिका अथवा नगर निगम से सहमति लेनी होगी और यदि आप अस्पताल रेंट की जगह पर खोल रहे हैं तो रेंट एग्रीमेंट करवाना होगा
  • अस्पताल में किसी भी प्रकार का हादसा होने पर पुलिस आपकी सहायता हेतू तुरंत पहुंच जाऐ इसके लिए पुलिस स्टेशन में भी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करवाऐं
  • अस्पताल से निकलने वाले वेस्टेज को डंप करवाने के लिए सफाई डिपार्टमेंट से लाईसेंस लेने के साथ साथ नगर निगम से परमिशन लेनी होगी
  • अस्पताल में फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट के साथ आपको फायर डिपार्टमेंट से सिक्योरिटी प्रमाणपत्र का परमिट भी ले लेना होगा
  • आपको एम्बुलेंस लाइसेंस प्राप्त करना होगा जो कि आप स्टेट गवर्नमेंट के हेल्थ डिपार्टमेन्ट में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर कर सकते हैं।
  • अस्पताल के लिए आपको जीएसटी नम्बर के साथ साथ टीन नम्बर भी लेना होगा
  • अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए भी आपको लाइसेंस की आवश्यकता रहेगी जो की आप खाद्य औषधि डिर्पामेंट के स्टेटे लाईसेंस ऑफिसर से प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment