बस 11000 देकर ले जाऐं Honda SP 125 Sports Edition जानें कितनी भरनी होगी मंथली EMI

बस 11000 देकर ले जाऐं Honda SP 125 Sports Edition जानें कितनी भरनी होगी मंथली EMI:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसी बाईक के बारे में बताने जा रहे है जिसने लॉन्च के साथ ही बाजार में अपनी खुबियों के दम पर हल्ला बोल कर दिया है इस बाईक ने अपने शानदार लूक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के दम पर अन्य बाईक कम्पनियों के नाक में दम कर दिया है जी हां हम बात कर रहें है होन्डा की Honda SP 125 Sports Edition होन्डा एस पी 125 स्पोर्ट्स एडिशन के बारे में जिसने लॉन्च के साथ ही भारतीय बजार में अपने झंडे गाड़ दिए है इन खूबियों के अलावा बाईक का माईलेज भी बेहद शानदार 65 से 70 तक का देखने मिल जाऐगा और सबसे बड़ी बात ये चमचमाती बाईक आप एकबारगी मात्र 11000 रूपऐ देकर घर ले जा पाऐंगें आप भी कैसे ले सकते है इस ऑफर पर ये बाईक साईथ ही जानेंगें बाईक के तगड़े फीचर्स तो जुड़े रहे हमारे साथ और अंत तक हमारे इस पोस्ट को पुरा पढ़े

Honda SP 125 Bike Price

यदि बात करें बाईक की कीमत की तो कम्पनी ने बाईक की कीमत को बेहद किफायती रखा है ये बाईक आपको 90567 रूपऐ एक्सशोरूम दिल्ली में देखने को मिल जाऐगी और ये बाईक ऑन रोड़ लगभग 104943 रूपऐ की देखने मिलेगी जो की एक मिडिल रनेज के अंदर है

Honda SP 125 Bike Features

यदि बात करें बाईक के माईलेज की तो ये बाईक आपको 65 से 70 तक का शानदार माईलेज प्रदान करेगी साथ ही बाईक के इंजन और बाईक के ईंजन की बात करें तो इसमें आपको 123.94 सीसी का ईंजन देखने मिलेगा और पॉवर में आपको 10.87 पीएस में 10.़9 का पीक टार्क जनरेट करती ये बाईक देखने मिलेगी जिसे 5 स्पीड गिअर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है होंडा इस बाइक में साइलेंट स्टार्टर तकनीक का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक बिना शोर किए स्टार्ट हो जाती है

Read Also

Honda SP 125 Bike Design

यदि बात करें बाईक के डिजाईन की तो इस स्पोर्टी बाईक में आपको मैट मफलर कवर टेंक डिजाईन एंडवास ग्राफिक के जरिए दिखाया गया है जो कि आपको इसके बॉडी पैनल एवं अलॉय व्हील पर आपको फ्रेश वाईब्रेंट धारियों के साथ गजब का लूक देता है ये बाईक आपको 2 डिफरेंट कलर में नजर आऐगी जो की डिसेन्ट ब्ल्यू मैटेलिक एंड हैवी ग्रे मैटेलिक कर शामिल मिलेंगें बाईक के स्पोर्टी लूक एडिशन में आपको विविड एलईडी हैडलैम्प एवं फूल्ली डिजिटल प्रकार का इन्स्ट्रूमेंट कन्सोल है जो कि इसमें लगे गिअर स्टेटस एवं कई प्रकार की इन्फोरमेशन को शो करेगी

Honda SP 125 Bike Finance Plan

यदि आप इस बाईक को खरीदना चाहते है किन्तु बजट कम होने की वजह से इसे खरीद नही पा रहे तो कम्पनी ने इसके लिए कई तरह के फाईनेंस प्लान पेश किए है बात करें इस जबरदस्त बाईक के फाईनेंस प्लान की बात करें तो ये बाईक आप महज 11000 रूपऐ देकर ही आप अपने घर ले जा पाऐंगें इसके लिए कम्पनी आपके आधार कार्ड के बेस पर एक लोन 93943 रूपऐ का प्रोवाईड करवाती है जिस पर 9.7 प्रतिशत वाषिक ब्याज लिया जाता है जिसे आप अगले 5 साल तक हर माह 3018 रूपऐ की आसान किस्तों के साथ चुका सकते हैं

Leave a Comment