फर्जी कॉल और मैसेज से मिलेगा छुटकारा सरकार ला रही DCA System, जानें कैसे करेगा काम

फर्जी कॉल और मैसेज से मिलेगा छुटकारा सरकार ला रही DCA System, जानें कैसे करेगा काम:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको एक बहुत बड़ी अपडेट के बारे में बताने वाले है आज हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल है यदि आप मोबाइल रखते है तो इस बड़ी अपडेट के बारे में आपको जानना जरुरी है वर्तमान में हर किसी के पास प्रतिदिन फर्जी कॉल और मैसेज आते रहते है जिससे काफी लोग परेशान हो चुके रोजाना फर्जी कॉल और मैसेज की भरमार रहती है जिसमे रोजाना कई तरह के ऑफर, लकी ड्रॉ व अन्य ढ़ेरों बैकिंग मैसेज बिना किसी रोक टोक के प्राप्त होते रहते है इन फर्जी कॉल और मेसेज को रोकने के लिए सरकार ने इससे पहले कई प्रयास किये गए थे लेकिन ये टेलिकॉम कंपनिया अभी तक इन मेसेज और कॉल को नही रोक पाई है लेकिन इस बार देखने में आया है कि सरकार फर्जी कॉल और मेसेज से काफी नाराज और सख्त मुंड में है सरकार जल्द इस पर सख्त निर्णय ले सकते है और कोई ठोस कदम उठा सकती है आइये जाने इन फर्जी कॉल और मेसेज से कैसे बचा सकता है और सरकार क्या फैसला ले सकती है

DCA सिस्टम क्या है

इसी के साथ दोस्तों TRAI यानि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनिया डिजिटल कंसेंट एक्यूजीशन यानी DCA सिस्टम को बनाना होगा यह एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन है इसे टेलिकॉम कमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रेफेंस रेग्युलेशन 2018 के तहत बनाया जाना है आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि यह DCA सिस्टम क्या है तो इसके लिए हम आपको जानकारी के लिए बता दे कि DCA सिस्टम के तहत आम लोग यानि कंज्यूमर के पास अधिकार आ जाएगा जिससे वह फर्जी कॉल और मेसेज ऑफर, लकी ड्रॉ व अन्य ढ़ेरों बैकिंग मैसेज की शिकायत कर सकता है और उसको बंद करवा सकता है जानकारी के लिए बता दे कि प्रमोशन मैसेज और कॉल भेजने के लिए DCA पर जाकर नोटिफाई करना होगा उसके बाद ग्राहक की इजाजत के हिसाब से प्रमोशन मैसेज को भेजा जा सकता है

Read Also

टेलिकॉम कंपनियों को मिलेगा विशेष अधिकार

DCA सिस्टम लागु होने से एक फायदा यह होगा कि रिलाइंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलिकॉम कंपनियां फर्जी कॉल व मेसेज को ट्रैक कर पायेगी कि आखिर कंज्यूमर को किस तरह के प्रमोशन मैसेज सेंड किये जा रहे हैं साथ ही नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है DCA सिस्टम लागु नही होने से पहले पहले ये टेलिकॉम कंपनियां ट्रैक नहीं कर पाती थी कि प्रमोशन मैसेज या कॉल भेजने के लिए कंज्यूमर की इजाजत ली गई है या नहीं लेकिन अब डी सी ए सिस्टम फिल्टर की तरह कार्य करेगा यह प्रमोशन मैसेज सेंड करने वाली कंपनी और कंज्यूमर के बीच सिंगल सॉल्यूशन विंडो की तरह कार्य करेगा इस प्लेटफॉर्म की सहायता से कंज्यूमर बता सकेगा कि उसे बैंकिंग से जुडी या इंश्योरेंस या फिर ट्रेडिंग के मैसेज और कॉल मोबाइल पर चाहिए या नहीं

कंज्यूमर को जल्द मिल सकता है छुटकारा

इस तरह दोस्तों आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बता दे कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए AI फिल्टर का सहारा ले सकती है लेकिन इसका ज्यादा फायदा देखने को नही मिल रहा है अभी भी ग्राहक अपने मोबाइल पर फर्जी कॉल और मैसेज से परेशान है लेकिन अब TRAI के नए सॉल्यूशन से जल्द ही लोगो को फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा पा सकते है

Leave a Comment