Yoga and Meditation Course: सर्टिफाइड योग टीचर बनने के लिए क्या चाहिए? आप भी कर सकते हैं अप्लाई

Yoga and Meditation Course: सर्टिफाइड योग टीचर बनने के लिए क्या चाहिए? आप भी कर सकते हैं अप्लाई:-नमस्कार साथियों स्वागत है आपका ! आज हम आपको एक ऐसे जबरदस्त और स्वास्थ्यवर्धक कोर्स कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे करने के बाद किसी भी तरह से बीमार नहीं होंगें अथवा अन्य लोगो की तुलना में कम बीमार पड़ेगें इस कोर्स की मदद से आप मेंटली और फिजिकली बेहद स्ट्रोंग बन जाओगे साथ ही आप अच्छा खासा पैसा भी कमा बेहतरीन करिअर बना पाओगे जी हां हम बात कर रहे हैं सर्टिफिकेट इन योगा एंड मेडिटेशन कोर्स के बारे में, भारत की संस्कृति सदियों से योग से जुड़ी है प्राचीन काल से योग इस भारत भूमि की शान रहा है जिसने अब विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ मन और एकाग्रता में वृद्धि करता है इस कोर्स को करनेे के बाद आपके लिए रोजगार के कई बेहतरीन अवसर उपलब्ध हो जाते हैं जिसमें आप 35 से 40 हजार रूपऐ आसानी से कमा पाऐंगें और एक स्वस्थ एवं निरोगी जीवन व्यतीत कर पाऐंगें क्या है योगा कोर्स और किस प्रकार करना है इसमें आवेदन जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पुरा पढ़े

Certificate in Yoga and Meditation Course

Course Name Certificate in Yoga and Meditation
Course duration According to Course 
Mode of Apply Online & Offline
Official Website Click Here
Post Details  Course Type

Certificate in Yoga and Meditation Course Eligibility Criteria

  • अभ्यर्थी द्वारा किसी भी स्ट्रीम मे मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं पास
  • योग मे कोर्स करने हेतू न्यूनतम निर्धारित आयु 18 वर्ष रखी गई है
  • अभ्यर्थी इस कोर्स को करने हेतू अंग्रेजी भाषा की स्किल होनी चाहिए परंतु कुछ खास यूनिवर्सिटीज इस कोर्स को हिन्दी उर्दू एवं अदर लैग्वेजेस में भी पढ़ाते हैं
  • कोर्स में प्रवेश हेतू अभ्यर्थी का फिजिकली एवं मेन्टली फिट होना आवश्यक
  • इनके अलावा कोई भी अभ्यर्थी कोर्स हेतू ऐबल है जो इन्टरेस्टेड है
  • कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन देते है जिसके लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

Yoga and Meditation Course के बाद जॉब प्लेसमेंट

इस कमाल के कोर्स को करने के बाद आप योग एवं फिटेनस सेन्टर से लेकर रिटीट हेल्थ सेन्टर योग इन्ट्रक्टर योग कन्सलटेंट योग ऐराबिक्स इन्टस्ट्रक्टर योग प्रेक्टिशनर योग प्रैक्टिशनर योग रिसर्च ऑफिसर योग एवं नैचुरोपैथी के अलावा योग टीचर के रूप में जॉब कर सालाना 3.5 लाख से 7 लाख सालाना तक अर्न कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना स्वंय का ट्रेनिंग सेन्टर भी खोल सकते हैं

Read Also

Yoga and Meditation Course हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • एड्रेस प्रूफ
  • ईमेल आईडी
  • वैद्य मोबाईल नम्बर

Yoga and Meditation Course के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • इस कोर्स हेतू प्रवेश उचित योग्यता के बेस पर दिया जाता है अच्छे कॉलेज में सीट के लिए अभ्यर्थी के पास असाधारण शैक्षणिक रिकोर्ड होना चाहिए
  • अभ्यर्थी को योग सेलेबस में शामिल सबजेक्ट्स की मूल बातें के बारे में नॉलेज होनी चाहिए ताकि वे शारीरिक योग परीक्षण दौर में पास हो सके
  • इस कोर्स में व्यावहारिक दृष्टिकोण एवं आसन्न के रोजाना अभ्यास से सहायता मिलेगी
  • सभी महत्वपूर्ण आसन एवं प्राणायाम के रोजना प्रैक्टिस से अपनी प्रिपरेशन को सफल बना सकते हैं
  • इसकी बेहतर तैयारी हेतू पात्रता कट ऑफ, सलेक्शन मानदंड एडमिशन प्रोसेस एवं अन्य प्रकार के अपडेट पर ध्यान रखें
  • विश्वविद्यालय में योग्यता आधारित एडमिशन की प्रोसेस का पालन करते हैं
  • इसके बाद इंटरव्यू होता है कुछ कॉलेजेस स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाते हैं

Yoga and Meditation Course Direct Link

Online Apply Here 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Leave a Comment