बाइक से करते हैं प्यार तो क्लच प्लेट को ना करें इग्नोर, राइडिंग के समय इन बातों का रखें ज्यादा ध्यान

बाइक से करते हैं प्यार तो क्लच प्लेट को ना करें इग्नोर, राइडिंग के समय इन बातों का रखें ज्यादा ध्यान:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको Bike Care Tips से जुडी हुई जानकरी लेके आये है वैसे इस पोस्ट में आपको हम क्लच प्लेट से जुडी हुई जानकरी देगे जैसा की आपको पता है की अगर बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो बाइक चलाना मुश्किल हो सकता है ऐसे में कई बार लोग बाइक चलाते समय क्लच प्लेट का ध्यान नहीं रखते जिससे वो घिसने लग जाती है और बाइक चलने में दिक्कत करती है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Bike Care Tips

हम आपको बता दे की बाइक को चलाने के लिए बाइक के पार्ट्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए इसके साथ ही बाइक की क्लच प्लेट एक ऐसा पार्ट है जो फ्लाईव्हील, प्रेशर प्लेट और खुद में फ्रिक्शन पैदा करती है और अगर बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो बाइक चलाना मुश्किल हो सकता है वैसे बाइक में क्लच प्लेट खास रोल निभाती है बाइक चलाते समय क्लच प्लेट का ध्यान नहीं रखते जिससे वो घिसने लग जाती है और उसके बाद बाइक चलने में दिक्कत आती है तो ऐसे में निचे दिए टिप्स की मदद से आप लंबे समय तक चलाने के लिए पढ़ सकते है

ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल ध्यान से करें

लोग बाइक को रोकने के लिए तुरंत ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बाइक तेज स्पीड में है और अचानक रोकने के लिए ब्रेक का इस्तेमाल नही करना चाहिए ऐसे में क्लच प्लेट और ब्रेक खराब होने की समस्या आ सकती है इसके लिए सबसे पहले आपको बाइक की स्पीड को कम करे उसके बाद ब्रेक और क्लच का उपयोग करे

Read Also

अपनी बाइक में वही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें जो कंपनी ने बताया है गलत इंजन ऑयल का इस्तेमाल करने से भी बाइक के क्लच प्लेट में खराबी आ जाती है ऐसे में बाइक में हमेशा सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए

गियर चेंज करते समय इस बात का रखे ध्यान

अगर आप बाइक चला रहे है और अब आपको गियर चेंज करना है तो हम आपको बता दे की इसका भी एक तरीका होता है बाइक चलाते समय स्पीड के मुताबिक गियर को बदलना चाहिए वैसे अगर बाइक तेज स्पीड में है तो ऊपर के गियर में शिफ्ट करें और कम स्पीड पर नीचे के गियर में बाइक चलाएं

बाइक में गियर बदलते समय क्लच को छोड़ देते हैं लेकिन ऐसे में बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है इससे क्लच प्लेट एकदम खराब नहीं होगी लेकिन ऐसा लगातार करनी से आपके सामने ये प्रॉब्लम आ सकती है

Leave a Comment