Bijli Bill Kam Karne Ka Tareeka: मंहगे बिजली बिल से है परेशान तो करें अपनाये ते तरीका, बिजली बिल हो जायेगा बिलकुल आधा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Bijli Bill Kam Karne Ka Tareeka: मंहगे बिजली बिल से है परेशान तो करें अपनाये ते तरीका, बिजली बिल हो जायेगा बिलकुल आधा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको बिजली के बिल से जुडी हुई जानकरी के बारे में बतायेगे वैसे क्या आप भी हर महिने आने वाले मंहगे बिजली के बिलो से परेशान है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बिजली बिलो को कम करने के कुछ तरीको के बारे में बतायेगे इसके साथ ही इसे कम करने के लिए हम कई तरह की कोशिशें करते हैं, जैसे कि एनर्जी एफिशियंट एप्लायंसेस का उपयोग करना, बिजली के उपकरणों को बंद करना आदि ऐसे में बचत के लिए बिजली का सही तरीके से इस्तेमाल करना आप बिल में थोड़ी राहत दे सकता है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

Bijli Bill Kam Karne Ka Tareeka

  • बिजली की खपत बढ़ाने वाले घर के पुराने बल्बो की जगह पर नये बल्ब लगायें जो आपके बिजली की खपत को कम करने मे मदद करेगे
  • इसके साथ ही 50 से 70% तक बिजली की खपत कम करने वाले LED Bulbs का उपयोग करें जिससे आपको मंहगे बिजली बिल से राहत मिलती है
  • अपने बिजली चालित उपकरणों की समय-समय पर जांच करते रहें कि उनमें कोई खराबी तो नहीं है ऐसी स्थिति में बिजली की खपत बढ़ सकती है
  • पुराने जमाने के रोड या गीजर की जगह पर आधुनिक 5 स्टार रेटिंग गीजर का उपयोग करें
  • इसके साथ ही आप घर के पंखो, टी.वी. बल्ब, माईक्रोवेव, फ्रीज व अन्य विघुत उपकरणो का जरुरत के अनुसार ही इस्तेमाल करे
  • वैसे घर में बिजली से चलने वाले यंत्रों के इस्तेमाल न होने के स्थिति में स्विच ऑफ रखें
  • ज्यादा बिजली खपत वाले यंत्र जैसे एसी, मोटर, वाशिंग मशीन या अन्य भारी यंत्रों को एक साथ न चलाएं
  • साथ ही पानी गर्म करने या अन्य किसी प्रकार के हीटर को ज्यादा देर तक चालू न रखें
  • सर्दियों के मौसम मे आप जिस हीटर का उपयोग करते है घर को गर्म करने के लिए वही आपके बिजली बिल को बढ़ाने् मे सबसे ज्यादा भूमिका निभाता है ऐसे में आप आसानी से हीटर की जगह पर ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते है

Read Also

Leave a Comment